देश – दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम पर सरेआम फायरिंग, अपराधियों ने मांगी एक करोड़ की फिरौती – Hindi News | Firing at Delhi jewelery showroom criminals demanded ransom of Rs 1 crore- #INA
सांकेतिक.
देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती दे दी है. बता दें कि नॉर्थ दिल्ली के मुखर्जी नगर में ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की घटना सामने आई है. इस दौरान बदमाशों ने ज्वैलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी. साथ ही रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
दरअसल मुखर्जी नगर में मोटरसाइकिल से पहुंचे बदमाशों ने सहगल ज्वैलर्स पर फायरिंग कर दी. इसके बाद बदमाश चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि चिट्ठी में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात लिखी गई थी.
Delhi | A firing incident took place at a jewellery in Mukherjee Nagar. The miscreants came on a motorcycle and fled after firing. They also threw a paper slip demanding a ransom of Rs. 1 crore from the jeweller and threatening to kill him if he did not pay the ransom: Delhi
— ANI (@ANI) August 24, 2024
रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी
दरअसल दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र स्थित कैंप मार्केट में शनिवार दोपहर एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. यहां से भागते समय उन्होंने एक पर्ची फेंकी. जिसमें एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. साथ ही रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शोरूम में मौजूद कर्मचारियों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
पुलिस ने शुरू की जांच
सहगल ज्वेलर्स शोरूम के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया कि जब बदमाश आए तो वह स्कूटी पार्क कर रहे थे. उसी दौरान वह बाइक पर आए और गाली देते हुए एक तरफ खड़े होने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि देखते ही देखते बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने शोरूम की तरफ पिस्टल कर एक के बाद एक चार से पांच राउंड गोली चला दी. दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगाया हुआ था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link