मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:PAK आर्मी ने कबूला- कारगिल युद्ध में शामिल थे; बजरंग बोले- हिम्मत है तो बृजभूषण हरियाणा आएं; सुनीता के बिना लौटा स्पेसक्राफ्ट
नमस्कार, कल की बड़ी खबर पाकिस्तानी आर्मी चीफ के बयान की रही, जिसमें उन्होंने स्वीकारा कि कारगिल जंग में पाकिस्तानी सैनिक शामिल थे। एक खबर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और पूर्व रेसलर बजरंग पूनिया के बीच हुई तकरार की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. PAK सेना ने पहली बार कबूला- कारगिल जंग में हमारे सैनिक मारे गए, आर्मी चीफ बोले- हजारों पाकिस्तानियों ने इस्लाम के लिए कुर्बानी दी पाकिस्तानी आर्मी ने पहली बार कारगिल जंग में अपने सैनिकों के शामिल होने की बात स्वीकारी है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने रावलपिंडी में रक्षा दिवस के कार्यक्रम में कहा, ‘पाकिस्तानी समुदाय बहादुरों का समुदाय है जो ये जानता है कि आजादी की कीमत कैसे चुकानी है। 1948 की जंग हो या 1965, 1971 या 1999 का कारगिल युद्ध, हजारों सैनिकों ने इस्लाम और देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है।’ पहली बार आर्मी अफसर ने पद पर रहते ये बात स्वीकारी: यह पहली बार है जब पाकिस्तानी सेना के किसी अधिकारी ने कारगिल जंग में अपने सैनिकों के शहीद होने की बात स्वीकारी। इससे पहले तक पाकिस्तान दावा करता रहा है कि कारगिल जंग कश्मीर के मुजाहिद यानी स्वतंत्रता सेनानियों ने छेड़ी थी। उसमें पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं थी। मुशर्रफ ने अपनी किताब में भी स्वीकारा था: कारगिल युद्ध के समय परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के आर्मी चीफ थे। मुशर्रफ की लिखी किताब ‘इन द लाइन ऑफ फायर’ 2006 में छपी, जिसमें उन्होंने कारगिल वॉर में पाकिस्तानी आर्मी के शामिल होने की बात स्वीकारी थी। मुशर्रफ ने जंग में नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के जवानों को भेजा था। वॉर खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने सिंध रेजिमेंट की 27वीं बटालियन के कैप्टन करनाल शेर खान और नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के हवलदार लालक जान को ‘निशान-ए-हैदर’ से भी सम्मानित किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. बजरंग बोले- हिम्मत है तो बृजभूषण हरियाणा आएं; बृजभूषण बोले- विनेश और बजरंग खलनायक
ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के चेयरमैन बजरंग पूनिया ने कहा, ‘हिम्मत है तो BJP नेता बृजभूषण सिंह हरियाणा आकर दिखाएं और चुनाव प्रचार करें। फिर यहां की जनता तय करेगी कि आपका किस तरह स्वागत किया जाएगा।’ दरअसल, बृजभूषण ने हरियाणा में विनेश के खिलाफ प्रचार करने की बात कही थी। विनेश जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। बृजभूषण ने बजरंग और विनेश को हरियाणा और खिलाड़ियों का खलनायक भी बताया। विनेश के प्रचार करना चाहते हैं बृजभूषण: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘मैं पहले ही कहता था कि ये दोनों (बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट) कांग्रेस के हाथ में खेल रहे हैं। दोनों कांग्रेस की ही कठपुतली हैं। मैं BJP हाईकमान से अपील करूंगा कि मुझे हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए भेजा जाए।’ वहीं कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश जानता है कि ये पूरा आंदोलन कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था। इसकी पटकथा कांग्रेस कार्यालय में लिखी गई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. सुनीता विलियम्स के बिना लौटा स्पेसक्राफ्ट, नासा ने खराबी के चलते खाली वापस लाने का फैसला किया था एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ले जाने वाला स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट धरती पर सुरक्षित लैंड हो गया। सुनीता और बुच 5 जून को 8 दिन के मिशन पर ISS गए थे। लेकिन स्टारलाइनर में हीलियम गैस के रिसाव होने लगा। इस वजह से बुच और सुनीता नहीं लौट सके। वे अब फरवरी 2025 में लौटेंगे, इसके लिए स्पेस-एक्स के क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। सुनीता-विलमोर को स्पेस स्टेशन पर क्यों भेजा गया: दोनों को स्पेस स्टेशन पर भेजने का मुख्य मकसद प्राइवेट कंपनी बोइंग के स्पेसक्राफ्ट ‘स्टारलाइनर’ की टेस्टिंग करना था। एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन पर 8 दिन तक रिसर्च और एक्सपेरिमेंट्स करने थे। सुनीता और विलमोर पहले एस्ट्रोनॉट्स हैं, जो एटलस-वी रॉकेट के जरिए स्पेस ट्रैवल पर भेजे गए। मिशन के दौरान उन्हें स्पेसक्राफ्ट को मैन्युअली उड़ाना भी था।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. पेरिस पैरालिंपिक: जैवलिन थ्रोअर नवदीप ने गोल्ड जीता, विमेंस 200 मीटर रेस में सिमरन को ब्रॉन्ज मेडल पेरिस पैरालिंपिक के 10वें दिन भारत ने एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेंस F41 कैटेगरी के जैवलिन थ्रो इवेंट में नवदीप ने सिल्वर मेडल जीता था। लेकिन ईरानी एथलीट बेइत सयाह सादेघ के डिस्क्वालिफाई होने की वजह से नवदीप के मेडल को गोल्ड में अपग्रेड कर दिया गया। यह मेंस जैवलिन F41 कैटेगरी में भारत का पहला गोल्ड मेडल है। इस कैटेगरी में वे एथलीट्स आते हैं, जिनकी हाइट कम होती है। उधर, विमेंस टी-12 कैटेगरी की 200 मीटर रेस में सिमरन ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इसी के साथ पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में भारत का सफर समाप्त हो गया। भारत मेडल टैली में 15वें नंबर पर है। टॉप-3 में चीन (208 मेडल), ब्रिटेन (115) और अमेरिका (98) हैं। भारत ने 29 पदक जीते: भारत ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 29 मेडल जीते। यह किसी भी पैरालिंपिक में भारत का बेस्ट प्रदर्शन है, इससे पहले टोक्यो में देश ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे। गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज रात 11:30 बजे शुरू होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. असम में आधार के लिए NRC रसीद जरूरी, CM सरमा बोले- घुसपैठियों को रोकने में मदद मिलेगी
असम में अब सभी नए आधार कार्ड आवेदकों को अपने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) आवेदन की रसीद नंबर जमा करनी होगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने दी है। सरमा ने कहा कि इस कदम से अवैध घुसपैठियों को रोकने में मदद मिलेगी। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा। हालांकि जिन 9.55 लाख लोगों की बायोमेट्रिक जानकारी NRC प्रक्रिया के दौरान लॉक कर दी गई थी, उन पर यह नियम लागू होगा। नए नियम की वजह: CM सरमा ने बताया कि धुबरी जिले में आबादी से ज्यादा आधार कार्ड जारी किए गए थे। ऐसे में आशंका है कि कुछ संदिग्ध लोगों को भी आधार कार्ड मिला हो। इसी के बाद यह कदम उठाया गया है। जनवरी 2024 से अब तक राज्य में 54 अवैध प्रवासियों की पहचान हुई है। इनमें से 45 लोगों को उनके देश वापस भेज दिया गया। असम में 43 साल में पकड़े गए 47,900 विदेशी घुसपैठिए: असम में सीमा पार से घुसपैठियों कि संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य सरकार ने 22 अगस्त को कहा कि 1971 से 2014 तक राज्य में 47,900 से ज्यादा विदेशी पकड़े गए। इनमें 27,309 मुस्लिम, 20,613 हिंदू और छह अन्य धर्मों के थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. केंद्र ने पूजा खेडकर की सेवा समाप्त की, पूर्व ट्रेनी IAS बोली थीं- UPSC को मुझे हटाने का अधिकार नहीं केंद्र सरकार ने पूर्व ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर को भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवामुक्त कर दिया है। पूजा पर उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। UPSC ने अपनी जांच में पूजा को दोषी पाया और 31 जुलाई को उनका सिलेक्शन रद्द कर दिया। वह भविष्य में कोई भी UPSC एग्जाम नहीं दे सकती हैं। 28 अगस्त को पूजा ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि UPSC के पास उनके खिलाफ कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है। कितने UPSC अटेम्प्ट दिए, इसकी जानकारी नहीं: खेडकर के केस की वजह से UPSC ने 2009 से 2023 तक 15 हजार से अधिक उम्मीदवारों के डेटा की जांच की। इसमें पाया गया कि पूजा के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने CSE नियमों के तहत तय सीमा से ज्यादा अटेम्प्ट नहीं दिए। पूजा ने कई बार अपना और अपने माता-पिता के नाम भी बदलकर परीक्षा दी थी, इसलिए UPSC की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) उनके अटेम्प्ट्स की संख्या का पता नहीं लगा सकी। UPSC अपनी SOP को और मजबूत करने की प्रक्रिया में है, ताकि भविष्य में ऐसे मामले दोबारा न हों।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 7. मणिपुर में एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात, IG बोले- सर्चिंग जारी; जिरीबाम हिंसा में 5 लोगों की मौत मणिपुर के आईजी (इंटेलिजेंस) के. कबीब ने बताया कि इंफाल में एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों के नए हथियार खरीदे जा रहे हैं। आर्मी के हेलिकॉप्टर के जरिए हवाई पेट्रोलिंग जारी है। उधर, जिरिबाम में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई। एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात करने की वजह: मणिपुर में 3 मई 2023 से जारी हिंसा में 226 लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि, इस साल सितंबर में पहली बार ड्रोन हमला देखने को मिला। इंफाल वेस्ट जिले के कोत्रुक गांव में 1 सितंबर को ड्रोन हमला हुआ। इसमें 2 लोगों की मौत और 9 लोग घायल हुए थे। इसके बाद इंफाल जिले के सेजम चिरांग गांव में भी 3 सितंबर को ड्रोन अटैक हुआ। इसमें एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… सबसे बड़ा आईफोन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय मूल के एक ब्रिटिश यूट्यूबर ने 6.7 फीट ऊंचा आईफोन बनाया है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। अरुण रुपेश मैनी ने इस आईफोन को बनाने में 59 लाख रुपए खर्च किए हैं। यह आईफोन 15 प्रो मैक्स का बड़ा वर्जन है। अरुण यूट्यूब पर मिस्टरहूजदबॉस (Mrwhosetheboss) के नाम से मशहूर हैं। इस आईफोन के डिस्प्ले, कैमरा, फ्लैश लाइट और चार्जिंग पोर्ट भी अच्छी तरह काम करते हैं। इस फोन में हर वो एप्लीकेशन चलाया जा सकता है, जो किसी साधारण आईफोन में चलता है। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |