Noida – 90 गावों में होगा भरपूर इन्वेस्टमेंट, कनेक्टिविटी होगी बेहतर – #INA
Noida News :
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लान 2041 की समीक्षा की। पिकप भवन सभागार में आयोजित इस बैठक में अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास को गति देने, जनजीवन को सरल बनाने और कारोबारी माहौल को सुधारने के लिए चल रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर, सीईटीओ इनवेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मास्टर प्लान में कनेक्टिविटी पर फोकस
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित मास्टर प्लान 2041 पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि मास्टर प्लान में कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है। जब तक कनेक्टिविटी बेहतर नहीं होगी, कोई भी शहर आगे नहीं बढ़ पाएगा। क्योंकि ट्रांसपोर्ट अर्बन प्लानिंग के रीढ़ की हड्डी होती है। नोएडा,ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण अगले 50 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने की ओर तीव्र गति से अग्रसर है। जिसको ध्यान में रखते हुए नोएडा,ग्रेटर नोएडा और यमुना तीनों क्षेत्रों को एक-दूसरे से जोड़ते हुए कनेक्टिविटी को इंटीग्रेट करने की योजना है। ताकि ऐसा न हो कि कोई व्यक्ति यमुना अथारिटी क्षेत्र से निकला तो उसे बीच में खाली मैदान मिला, ग्रेटर नोएडा से निकला तो आगे रास्ता खत्म हो गया ऐसा न हो। इसका ध्यान रखा गया है।
वर्क प्लेस और लिविंग प्लेस एक ही स्थान पर रखने की योजना
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की पॉलिसी को इंटीग्रेट किया गया है। ताकि कोविड की तरह कोई समस्या आए तो लोग परेशान न हों। वर्क प्लेस और लिविंग प्लेस को एक ही स्थान पर रखने की योजना बनाई गई है। ताकि लोगों को नौकरी के लिए बहुत ज्यादा भागना न पड़े। एक शहर से दूसरे शहर जाना न पड़े। जहां वे रहें वहीं काम करें, ऐसी योजना बनाई गई है।
जेवर एयरपोर्ट से होगा पूरे क्षेत्र में विकास
जेवर एयरपोर्ट बनने से पूरे क्षेत्र का विकास होगा। जिसको देखते हुए मिक्सडयूज डेवलपमेंट को मास्टर प्लान में शामिल किया गया है। ताकि जेवर के आस-पास के जनपदों अलीगढ़, खुर्जा, मेरठ, गाजियाबाद से आने वाले लोगों को एक ही स्थान पर होटल, रेस्टोरेंट और कार्य क्षेत्र की सुविधा मिले, इसका ध्यान रखा गया है। एयरपोर्ट के चारों तरफ एयरो सिटी की भी योजना प्रस्तावित है। ग्रेटर नोएडा के मास्टर प्लान में हावड़ा रेलवे लाइन की पूरब की तरफ आवासीय क्षेत्र 4137.41 हेक्टेयर, आबादी क्षेत्र 2997.79 हेक्टेयर, कॉमर्शियल क्षेत्र 1432.94 हेक्टेयर, मिक्स्ड यूज हॉस्पिटैलिटी 102.59 हेक्टेयर, इंडस्ट्रियल क्षेत्र 8417.2 हेक्टेयर, मिक्स्ड यूज इंडस्ट्री क्षेत्र 404.68 हेक्टेयर, ग्रीन एरिया 4965.764 हेक्टेयर, इंस्टीट्यूशनल 1739.34 हेक्टेयर और ट्रांसपोर्टेशन क्षेत्र 3509 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है।
2041 के प्रस्ताव से मंत्री नन्दी को कराया गया अवगत
यमुना अथॉरिटी के एसीईओ शैलेंद्र भाटी ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जनपद गौतमबुद्ध नगर व बुलन्दशहर की महायोजना 2041 के प्रस्ताव से मंत्री नन्दी को अवगत कराया। कहा कि महायोजना-2031 फेज-1 जनपद -गौतमबुद्ध नगर व बुलन्दशहर के कुल 171 ग्रामों हेतु तैयार की गयी थी जबकि महायोजना-2041 में 55 ग्राम सम्मिलित हो जाने के फलस्वरूप जनपद गौतमबुद्ध नगर व बुलन्दशहर के ग्रामों की कुल संख्या-226 हो गयी है। जिसमें गौतमबुद्ध नगर के 131 ग्राम व बुलन्दशहर के 95 ग्रमा सम्मिलित हैं। साथ ही महायोजना फेज-1 का कुल क्षेत्रफल 583 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 769 वर्ग किलोमीटर हो गया है। महायोजना 2041 के अर्बनाइजेबल एरिया में कुल 37 लाख जनसंख्या प्रस्तावित की गयी है।
महायोजना-2041 का क्षेत्र दिल्ली कलकत्ता रेलवे लाईन तक विस्तारित
महायोजना -2041 में अर्बनाइजेबल क्षेत्र 37,53,891 हैक्टयेर हो गया है जोकि महायोजना-2031 के अनुसार 24739 हैक्टेयर था। महायोजना -2041 में एयरपोर्ट एवं एवियेशन हब के क्षेत्रफल को बढ़ाते हुये 6286.73 हैक्टेयर किया गया है जोकि पूर्व में लगभग 5000 हैक्टेयर था। महायोजना -2041 में नियोजित कुल सैक्टरों की संख्या 98 हो गयी है। महायोजना में औद्योगिक ईकाइयों के साथ-साथ कामगारों के लिए आवासीय क्षेत्र, वाणिज्यिक, सुविधा क्षेत्र को विकसित किये जाने के लिए 02 नये लैण्ड यूज मल्टीपल यूज हॉस्पिटैलिटी आपैर मल्टीपल यूज इंडस्ट्रियल किया गया है। महायोजना-2041 का क्षेत्र दिल्ली कलकत्ता रेलवे लाईन तक विस्तारित हुआ है। चोला स्टेशन से एयरपोर्ट को सीधी रेल कनेक्टिविटी प्रस्तावित की गयी है। जिससे इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउस की सम्भावनाओं को बल मिला है। जिसके दृष्टिगत रेलवे लाईन के समीपवर्ती क्षेत्र में लगभग 1500 हैक्टेयर क्षेत्र लाजिस्टिक उपयोग हेतु प्रस्तावित किया गया है।
ओलम्पिक पार्क के लिए जारी किया गया प्रावधान
महायोजना-2041 में ओलम्पिक पार्क के लिए सेक्टर-22 एफ व 23बी में प्रावधान किया गया है। जिसमें महायोजना क्षेत्र में ओलम्पिक स्तर का स्पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जायेगा। महायोजना -2041 में न्यू नोएडा, ग्रेटर नोएडा व हरियाणा के बल्लबगढ़ हेतु रोड कनेक्टिविटी प्रस्तावित की गयी है। महायोजना-2041 में मल्टीपल लैण्ड यूज इन्डस्ट्री के 02 नये सेक्टर यथा-सैक्टर-4ए (क्षेत्रफल 365 हैक्टेयर) एवं सैक्टर-5ए (क्षेत्रफल 395 हैक्टेयर) नियोजित किये गये है सैक्टर-5ए में जापानीज सिटी का विकास प्रस्तावित किया गया है। जिसमें सेक्टर-4ए में कोरियन सिटी एवं इस प्रकार महायोजना-2041 में लगभग 19 लाख व्यक्तियों हेतु रोजगार सृजन प्रस्तावित है। महायोजना 2041 पर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा सहमति प्रदान की गयी है।
जनपद मथुरा में होगा हैरिटेज सिटी का विकास
प्राधिकरण द्वारा जनपद मथुरा के अन्तर्गत हैरिटेज सिटी के विकास हेतु उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिष द्वारा सुझाए गए प्रस्ताव पर चर्चा की। कहा कि हैरिटेज सिटी को यमुना एक्सप्रेसवे से वृन्दावन की सीधी कनेक्टिविटी रोड प्रस्तावित करते हुये लगभग 753 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाना है। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित हेरीटेज सेंटर, योगा वेलनेस सेंटर, कनवेंशन सेंटर, होटल, हाट को विकसित किया जाएगा। हैरिटेज सिटी हेतु परियोजना पीपीपी मोड पर कंसेशनागर के माध्यम से विकसित की जानी है।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी प्राप्त
प्राधिकरण द्वारा परियोजना हेतु भूमि उपलब्ध करायी जायेगी तथा हैरिटेज सिटी के विकास हेतु अन्य सभी व्यय कंसेशनाबर द्वारा वहन किये जायेंगे। हैरिटेज सिटी का विकास बांकेबिहारी जी मंदिर कॉरिडोर के दूसरी ओर (यमुना पार) विकसित किया जा रहा है। जिसे बांकेबिहारी जी कोरीडोर को सीधी कनेक्टिविटी देते हुए ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग, प्रस्तावित वृन्दावन बाई पास से इंटीग्रेट करते हुये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं एवं पार्किंग व पर्यटक सुविधा केन्द्र इत्यादि को विकसित किया जायेगा। जिससे कि ब्रज क्षेत्र में धार्मिक श्रद्धालुओं,पर्यटकों को हैरिटेज सिटी के अन्दर ही सभी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा सके।
दादरी,नोएडा,गाजियाबाद में होगा भरपूर इन्वेस्टमेंट
एसीईओ नोएडा अथॉरिटी सतीश पाल ने दादरी,नोएडा,गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन के मास्टर प्लान की रूप रेखा से मंत्री नन्दी को अवगत कराया। कहा कि इसमें 30 गांव गौतमबुद्ध नगर के और 60 गांव बुलन्दशहर के हैं। जिसे पांच फेज में डेवलप किया जाएगा 2041 तक। इसमें 40 प्रतिशत औद्योगिक क्षेत्र, 18 प्रतिशत ग्रीनरी, आवासीय क्षेत्र 18 प्रतिशत, प्रतिशत कॉमर्शियल क्षेत्र शामिल है। सबसे पहले ग्रेटर नोएडा से जुड़े क्षेत्र में विकास होगा। जिससे करीब ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें जो सड़कें होंगी, वह यमुना और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से जुड़ी होंगी। यूटिलिटी के लिए विशेष योजना बनाई गई है ताकि सीवर, पानी, गैस पाइप लाइन के लिए बार-बार खोदाई न करनी पड़े। कॉमर्शियल क्षेत्रों में ही रेजीडेंशियल एरिया पर फोकस किया गया है। ताकि मजदूरों को बहुत ज्यादा सफर न करना पड़े।
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम
Source link