कनाडा के चर्चित पंजाबी रेडियो संपादक को धमकी:जोगिंदर बासी को मैसेज कर लिखा-तुम्हारा अंत नजदीक; खालिस्तानियों के खिलाफ बनाई थी वीडियो

पंजाब के चर्चित कनाडा बेस बासी शो टोरांटो के संपादक जोगिंदर बासी को जान से मारने की धमकी मिली है। किसी दुबई नंबर से एक युवक ने मैसेज कर उन्हें धमकी दी थी। इसे लेकर कनाडा पुलिस को जोगिंदर बासी की टीम ने शिकायत दर्ज करवाई है। कनाडा के टोरंटो से चलने वाले बासी शो पंजाब और कनाडा में अपने कॉमेडी भर अंदाज में पत्रकारिता करने के लिए मशहूर हैं। आरोपी ने बासी को मैसेज कर लिखा- तुम्हारा अंत नजदीक है। अपने देवतों का ध्यान कर लो। आखिरी में बासी को आरोपी ने भारतीय जासूस कहकर संबोधित किया। खालिस्तानियों तिरेंगे का अपमान करने पर बनाई थी वीडियो मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कनाडा में कुछ खालिस्तानियों ने भारतीय ध्वज का अपमान किया था और तिरेंगे को फाड़ दिया था। साथ ही उक्त तिरेंगे पर आरोपियों ने पैर रख खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस सारे मामले को लेकर जोगिंदर बासी द्वारा अपने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोट की गई थी। जिसके बाद उन्हें उक्त धमकी मिली है। बासी ने रेडियो शो के दौरान भारतीय झंडे का अपमान करने वालों को फटकार लगाई थी और कहा था कि जो लोग भारत से आकर कनाडा में बस गए, उनकी मातृभूमि भारत है और तिरंगे का अपमान करना उनके लिए अपमान के बराबर है आपकी मातृभूमि। तिरेंगे को फाड़कर खालिस्तानी अपनी मां के कपड़े फाड़ रहे हैं। जोगिंदर बस्सी ने हाल ही में अपने रेडियो पर खालिस्तानी समर्थक गुरसेवक सिंह के बारे में कनाडा में फिरौती मांगने की खबर प्रसारित की थी। ओंटारियो पुलिस को दी गई शिकायत जोगिंदर बासी को मिली धमकी के बारे में ओंटारियो की पुलिस को मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। इसी जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा मामले में बासी द्वारा पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी बातचीत की गई है। जिससे उन्हें भारत आने पर कोई खतरा न हो। साथ ही उनका परिवार भी सुरक्षित रहे। पंजाब पुलिस द्वारा बासी के भारत आने पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है। कनाडा में पहले भी बासी के घर हो चुकी गोलीबारी बता दें कि जोगिंदर बासी के कनाडा स्थित पर पहले भी हमला हो चुका है। ये हमला साल 2021 के सितंबर माह में हुआ था। आरोपियों ने बासी के घर के बाहर कई गोलियां चाली गई थी। बासी साल में कुछ महीने भारत में रहते हैं और ज्यादातर वह कनाडा में ही अपने काम के सिलसिले में रहते हैं। वहीं, बासी का पूरा परिवार पंजाब के जालंधर में रहता है।

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button