आज से दिल्ली, एनसीआर को नहीं मिलेगा गंगाजल:2 नवंबर तक के लिए बंद होगी गंगनहर से पानी की सप्लाई

दिल्ली, गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में आज रात 12 बजे से गंगाजल की सप्लाई बंद हो जाएगी। 2 नवंबर यानि दिवाली बाद नहर में दोबारा पानी की सप्लाई खोली जाएगी। तब तक एक बड़ी आबादी को पानी का संकट झेलना पड़ेगा।
दरअसल हर साल दशहरा से दीवाली के बीच गंगनहर की सफाई की जाती है। इस बीच नहर में वाटर सप्लाई रोक दी जाती है। जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को त्योहार पर पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है। बिना पानी के मनेगी 10 लाख लोगों की दिवाली शनिवार रात 12 बजे हरिद्वार से गंगनहर बंद कर दी जाएगी। इससे नोएडा और गाजियाबाद में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। गंगाजल की सप्लाई न होने से 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे। लोगों की दिवाली भी पानी की किल्लत के बीच मनेगी। दो नवंबर की रात 12 बजे गंगनहर में पानी छोड़ा जाएगा। इसके बाद पानी की सप्लाई सामन्य हो सकेगी। ट्रांस हिंडन के साथ नोएडा में होगी पानी की किल्लत दो नवंबर तक गंगनहर बंद रहेगी। इस दौरान ट्रांस हिंडन और सिद्धार्थ विहार के 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित होगे। इस दौरान नगर और जीडीए को नलकूप से दिन एक बार पानी की आपूर्ति की जाएगी। दो नवंबर की रात 12 बजे गंगनहर में पानी छोड़ा जाएगा। गंगनहर की सफाई के लिए शनिवार रात 12 बजे हरिद्वार से गंगनहर को बंद कर दिया जाएगा। इससे ट्रांस हिंडन क्षेत्र के साथ नोएडा के लोगों को गंगाजल प्लांट से गंगाजल नहीं मिलेगा। इन इलाकों पर भी पड़ेगा असर
गंग नहर के बंद होने पर नोएडा, इंदिरापुरम, वसुंधरा और वैशाली में त्योहार के सीजन के दौरान गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। इस बार सप्लाई एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 20 दिन तक बंद रहेगी। क्योंकि आज, 12 अक्टूबर रात 12 बजे गंग नहर को बंद कर दिया जाएगा।

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button