देश – AAP की कथनी और करनी में फर्क, इन्हें हिंदू संस्कृति से चिढ़ है, पटाखे बैन पर बोले VHP प्रवक्ता विनोद बंसल- #INA
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल
दिल्ली में पटाखों को लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल का कहना है कि पटाखों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए लेकिन से प्रतिबंध सिर्फ दिवाली पर ही क्यों लगाया जाए. उन्होंने सवाल किया कि हिंदू त्योहारों पर ही क्यों ? हिंदू मान्यता और खुशी के अवसरों पर ही क्यों पटाखों पर बैन की बात की जाती है.
प्रवक्ता ने सूबे की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप की कथनी और करनी में फर्क है. पटाखे जलाने से प्रदूषण होता है ये बात सभी को पता है, लेकिन जब मुख्यमंत्री जेल से बेल पर आते हैं तो मुख्यमंत्री आवास पर भी पटाखे फोड़े जाते हैं और खुद पर्यावरण मंत्री के सामने ये पटाखे फोड़े जाते हैं, तब किसी को इस प्रदूषण की चिंता नहीं होती है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी उसी आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा रही है जो कि सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें
‘क्या पटाखों पर प्रतिबंध लगाने से प्रदूषण खत्म हो जाएगा’
प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि बात प्रदूषण की है और हम भी मानते हैं कि प्रदूषण खत्म होना चाहिए लेकिन क्या पटाखे को बैन करने से प्रदूषण पर फर्क पड़ा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या सिर्फ पटाखों पर प्रतिबंध लगाने से प्रदूषण खत्म हो जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि प्रदूषण के जो बड़े कारण है जिनसे मोटा धन इनको मिलता है ये सरकार उनको नहीं रोकेगी.
#WATCH | On Delhi govt banning firecrackers till January 1, Vinod Bansal, National Spokesperson, VHP says, ” There is a big gap between the words and actions of this govt…firecrackers become poisonous during Diwali but not when their leaders come out of jail…they have issues pic.twitter.com/0LBSzrT3Si
— ANI (@ANI) October 14, 2024
‘इस सरकार को हिंदू संस्कृति से चिढ़ है’
इसके आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ हिंदुओं के त्योहार से और हिंदू के बच्चों की खुशी से और हिंदू मान्यताओं को मानने से इन लोगों को दिक्कत होती है. जब होली आती है तो इन्हें पानी की चिंता होने लग जाती है, और जब दिवाली आती है तो इन्हें पटाखे की चिंता होने लगती है. उन्होंने कहा कि अगर पटाखों पर बैन लगाना है तो फिर पूरी तरह से लगाना चाहिए.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते दिल्ली सरकार सूबे में पटाखों पर बैन लगाने की बात कर रही है जिसको लेकर कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link