दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू चुनाव 2024-25) की मतगणना अब 25 नवंबर को होगी, जबकि कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए गिनती 24 नवंबर को की जाएगी। कैंपस में कुछ स्थानों पर अब भी प्रचार सामग्री के कारण गंदगी होने पर डीयू ने मतगणना कराने की तिथि में बदलाव किया है। मालूम हो कि कोर्ट ने गंदगी साफ होने पर ही 26 नवंबर से पहले मतगणना कराने की अनुमति प्रदान की थी।
दिल्ली उच्च न्यायालय से मतगणना कराने की अनुमति मिलने के बाद डीयू ने बीते सप्ताह मतगणना कराने के लिए 21 नवंबर की तिथि तय की थी। डूसू चुनाव 2024-25 के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने डीयू को 26 नवंबर को या उससे पहले मतगणना करने का निर्देश दिया है, बशर्ते कि सभी विकृतियां दूर कर दी जाएं। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण करने पर पाया गया है कि कुछ स्थानों पर विरूपण की अभी पूर्णत: सफाई नहीं हुई है।
प्रो. सत्यपाल सिंह ने बताया कि ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय ने सभी स्थानों की सफाई स्वयं करने का निर्णय लिया है, इसीलिए मतगणना कराने की तिथि को . बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है। डूसू चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे उत्तरी परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग के सामने कांफ्रेंस सेंटर में होगी। सभी कॉलेजों विभागों-संस्थानों-केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे मतों की गिनती रविवार 24 नवंबर को करें।
उन्होंने बताया कि सुबह के कॉलेजों-विभागों-संस्थानों, केंद्रों को सुबह 8 बजे से और शाम के कॉलेजों, विभागों, संस्थानों, केंद्रों को दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि प्रचार सामग्री के कारण सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के कारण कोर्ट ने मतगणना कराने पर रोक लगा दी थी। हाल में कोर्ट से मतगणना कराने की अनुमति मिली थी। यह डूसू चुनाव के लिए पहला मौका जब चुनाव संपन्न हुए लगभग दो माह हो गए हैं और अब तक मतगणना नहीं हुई है।
Credit By Amar Ujala