J&K – Blood Donor Day: आइए करें रक्तदान… बचाएं कीमती जान, अमर उजाला फाउंडेशन ने जम्मू-कठुआ-उधमपुर में लगाया शिविर – #NA
विश्व रक्तदाता दिवस पर शुक्रवार को जम्मू, उधमपुर और कठुआ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जीएमसी जम्मू के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग में रक्दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से स्टेफन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन जम्मू, एडस कंट्रोल सोसाइटी जेएंडके और ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग जम्मू के सहयोग से लगाया जा रहा है। रक्तदान सुबह दस बजे से जारी है। कोई भी व्यक्ति स्वैच्छिक रक्तदान कर सकता है। वहीं, जीएमसी कठुआ और जीएमसी उधमपुर में भी शिविर का आयोजन किया गया है।
इसमें एनजीओ, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारी संगठनों के साथ-साथ छात्र भी शामिल हो सकते है। सरकारी विभागों के कर्मचारी, सुरक्षाबल भी रक्तदान कर पुण्य का भागी बन सकते हैं। आपका प्रयास कई जिंदगियां को बचाने का काम करता है। चिकित्सकों के अनुसार रक्तदान करने में कोई भी भ्रांति नहीं होनी चाहिए। रक्तदान के दौरान होने वाले खून की जांच से कई बीमारियों का पता चल जाता है।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link