J&K – Jammu: चिन्नैनी के जंगलों में दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने इलाका घेरा, सांबा के सीमाांत क्षेत्र में भी छानबीन – #NA

जम्मू संभाग में रविवार को दो जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही अन्य इलाकों में भी आतंकियों की तलाश में अभियान चल रहा है। जिला सांबा के सीमावर्ती क्षेत्र बैंगलार में रविवार सुबह पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आसपास के इलाके को खंगाला गया। हालांकि इसमें कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया।

उधर, जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप के समीपवर्ती चिन्नैनी के करलाह के जंगलों में संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षा कर्मियों तलाशी अभियान चलाया। इससे पहले पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई। लेकिन, खबर लिखने तक कोई सफलता नहीं मिली है।

उधमपुर पुलिस को शनिवार रात को पटनीटॉप के निकटवर्ती करलाह के जंगलों में कुछ संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, रविवार शाम तक जारी रहा। अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न दलों ने चप्पे-चप्पे को खंगाला, लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिली है। कई क्षेत्रों में अभी भी अभियान जारी है। एसएसपी जोगिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला है।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button