J&K – Jammu Cloudburst: पंपोर में बादल फटा… बारिश से नदी-नाले उफान पर, वैष्णो देवी में हेलिकॉप्टर सेवा रही बंद – #NA

जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। वीरवार तड़के जम्मू व श्रीनगर समेत कई जिलों में बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया। पुलवामा के पंपोर में बादल फटने से एक घर में पानी भर गया, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। रामबन के हिंगनी में सुबह करीब आठ बजे पस्सियां गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक घंटे तक बंद रहा। वैष्णो देवी में हेलिकॉप्टर सेवा दिनभर बंद रही। जम्मू में बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के बठिंडी इलाके में दो मकान गिर गए।

Trending Videos


किश्तवाड़ समेत प्रदेश के सभी नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। राजोरी में सुबह से दोपहर तक भारी बारिश हुई। रियासी, सांबा, कठुआ, पुंछ, डोडा, श्रीनगर में भी बारिश दर्ज की गई है। राजोरी, सांबा, पुंछ में बारिश से सड़कों पर पस्सियां गिरने से कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए। बुद्धल, गब्बर, कोटरंका ख्वास, ढलेरी, बड्डाल जाने वाली संपर्क सड़कों पर यातायात ठप रहा। कुछ गांवों में मकानों को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है। सांबा में रात एक बजे शुरू हुई बारिश वीरवार दोपहर एक बजे तक जारी रही। पुंछ जिले में मूसलाधार बारिश सुबह 9 बजे शुरू हुई जो 12 बजे तक रही। किसी नुकसान की सूचना नहीं है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पूरी हो गई।


पिछले 24 घंटे के दौरान, जम्मू में 112, रियासी में 74.5, कटड़ा में 72.9, उधमपुर में 32.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग श्रीनगर ने पांच अगस्त तक कश्मीर और जम्मू संभाग के अधिकांश स्थानों पर हल्की से भारी बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। इस दौरान प्रदेश के संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आने, बादल फटने, भूस्खलन की आशंका जताई है। दिल्ली में आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जम्मू-कश्मीर में वर्षा में 35 से 45 प्रतिशत तक कमी रही है। 

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button