J&K – J&K: PM मोदी ने पहली रैली में भरी हुंकार, बोले- तीनों खानदानों ने किया बर्बाद, अब आखिरी सांस ले रहा है आतंकवाद – #NA

 नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में विपक्ष पर तीखा हमला किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर को तीन खानदानों ने मिलकर बर्बाद किया। कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी खानदान ने मिलकर आपके साथ जो किया, वो किसी पाप से कम नहीं है। तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर को दशकों तक बर्बादी देने के जिम्मेदार हैं। इन तीन खानदानों ने यहां भ्रष्टाचार और जमीन कब्जा करने वाले गिरोहों को बढ़ावा दिया। छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए आपको तड़पाया और तरसाया गया।

मोदी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पहली विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने डोडा से पहले चरण की 24 सीटों में चिनाब घाटी से जुड़े डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले की आठ विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास किया। मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में तीन खानदानों ने यहां अलगाववाद और आतंकवाद के लिए जमीन तैयार की। इसका फायदा देश के दुश्मनों ने उठाया। 

उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग आतंकवाद को इसलिए पालपोस रहे थे, ताकि इनकी अरबों-खरबों की दुकान चलती रहे। इनके गुनाहों की वजह से हमारे बच्चों की जान चली गई। वर्षों तक आतंकवाद का शिकार रही चंद्रभागा घाटी याद ताजा कराते हुए उन्होंने कहा, याद करिए वो समय, जब दिन ढलते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लग जाता था। सारी दुकानदारी ठप, सारा कामकाज ठप। तब केंद्र सरकार के गृहमंत्री तक लालचौक जाने से डरते थे।

अंतिम सांसें गिन रहा आतंकवाद

पीएम मोदी ने कहा कि यहां आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फोर्स पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है। उन्होंने कहा कि हम और आप मिलकर एक सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करेंगे, यह मोदी की गारंटी है।

संविधान को जेब में लेकर चलने वालों ने आत्मा नोच दी थी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि आजकल यह लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं। संविधान का कोई सम्मान नहीं है। यह दिखावा केवल अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हकीकत जम्मू-कश्मीर का बच्चा-बच्चा जानता है। सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण था कि हमारे जम्मू-कश्मीर में दो संविधान चलते थे? बाकी देश में मिलने वाला हक यहां के लोगों को क्यों नहीं मिलता था। इतने वर्ष तक वोट देने का हक नहीं था। संविधान हर किसी को वोट देने का अधिकार देता है, मगर आजादी के 75 वर्ष तक आपका यह अधिकार छीन रखा था।

कांग्रेस अध्यक्ष की बातों से दिखती है नीयत

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कहा, कांग्रेस भारत की सबसे बेईमान और धोखेबाज पार्टी है। आपको इनसे सावधान रहना है। चुनाव जीतने के लिए बेईमानी के हथकंडे अपनाते हैं। जनता को मुसीबत में डालते हैं। ये अपनी नीतियों के बल पर चुनाव में नहीं जाते। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को उनके बयान के लिए आड़े हाथों लिया और कहा कि ये लोग नेताओं को जेल भेजने के लिए सरकार बनाना चाहते हैं, यह कांग्रेस की सोच और नीयत उनके अध्यक्ष की बातों से साफ हो जाता है। 

सकरात्मक सोच नहीं हो तो जेल में बंद करने के सिवाय कोई एजेंडा नहीं होता

उन्होंने कहा कि हम यहां काम की बात करते हैं और उन्होंने कहा था कि अगर 20 सीटें ज्यादा आतीं तो मोदी समेत सारे नेता जेल में होते। नेताओं को जेल भेजने के लिए सरकार बनानी है, या लोगों के भले के लिए। पीएम ने अपनी सरकार को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि देश की जनता ने तीन बार देश की सेवा का मौका दिया है। हम भ्रष्टाचार खत्म करने और लोगों की भलाई के लिए सरकार चलाते हैं। मगर, सकरात्मक सोच नहीं हो तो जेल में बंद करने के सिवाय कोई एजेंडा नहीं होता है।

भाजपा ही दिलाएगी जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा

पीएम मोदी ने विपक्ष के घोषणा पत्र में अनुच्छेद 370 की वापसी का जिक्र किया और कहा, आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो अपने स्वार्थ के लिए आपका अधिकार छीनते रहे हैं। ये लोग 370 को वापस लाना चाहते हैं। आपके लिए इसका मतलब क्या होगा। इसका मतलब होगा कि तीन खानदान मिलकर पहाड़ी समाज का आरक्षण फिर छीन लेंगे, वोटिंग का हक छीन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का हर आदमी भले वो किसी मजहब, आस्था या वर्ग का हो, भाजपा की प्राथमिकता है आपके हर अधिकार की रक्षा की गारंटी मोदी ने दी है। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी।

बेटी शगुन भाजपा के मजबूत इरादों की तस्वीर

पीएम मोदी ने किश्तवाड़ से प्रत्याशी और मंच संचालन कर रही शगुन परिहार का जिक्र किया। कहा, भाजपा ने आतंकवाद की शिकार इस बेटी को टिकट दिया है। बेटी शगुन सिर्फ पार्टी की उम्मीदवार नहीं है बल्कि आतंकवाद को खत्म करने के भाजपा के इरादों की जीती जागती तस्वीर है।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button