J&K – JK: PM मोदी बोले- आजादी के बाद से विदेशी ताकतों के निशाने पर रहा जम्मू-कश्मीर, परिवारवाद ने भी किया खोखला – #NA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डोडा में आयोजित विजय संकल्प रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, वह नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर लोगों को धोखा देते हैं। मोदी जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को सावधान किया कि धोखा कांग्रेस का हमेशा से राजनीतिक हथियार रहा है और वह देशभर की जनता को धोखा देती रही है।

पीएम मोदी ने 45 मिनट के भाषण में चंद्रभागा से जुड़ी विधानसभा के मतदाताओं को चेताते हुए कहा आपको इनसे सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि यह ऐसे लोग हैं, जो सरकारी तिजोरी के दम पर चुनाव जीतने के लिए बेईमानी के हथकंडे अपनाते हैं। यह लोग अपनी नीतियों के दम पर नहीं रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में बड़ी मुसीबते हैं और कांग्रेस के झूठे वादों से सावधान रहने की जरूरत है।

डोडा के स्पोर्ट्स मैदान में पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि इस बार का चुनाव जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है। यह चुनाव तीन खानदानों और यहां के नौजवानों के बीच का है।

पीएम मोदी ने जनता की दुखती नब्ज पर हाथ रखते हुए कहा कि जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। उन्होंने सिर्फ अपने बच्चों को . बढ़ाया। जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे और परिवारवाद को . बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रही। परिवारवाद ने दशकों तक जम्मू-कश्मीर में नए नेतृत्व को उभरने ही नहीं दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के वादों में जो पड़ा, उसकी दुर्दशा निश्चित है।

हिमाचलवासी कांग्रेस पर भरोसा कर भुगत रहे

हिमाचल प्रदेश की खस्ता हालत का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचलवासी कांग्रेस पर भरोसा करके भुगत रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के कुछ ही महीनों में ही हिमचाल का सरकारी खजाना खाली हो गया और वहां अब विकास कार्य तो छोड़िए, जरूरी काम भी नहीं हो रहे हैं।

पीएम मोदी ने डोगरी में शुरू किया भाषण

पीएम मोदी ने माइक संभालते ही डोगरी में अपने भाषण की शुरुआत की और पूछा… तुस ठीक हो। इसके बाद उन्होंने सराजी भाषा में पूछा कहा…तुसाव किव हाल छो, तू सब कयाय छत। इसके साथ ही उन्होंने डोगरा समाज को साधने के लिए महाराजा हरि सिंह का जिक्र कर कांग्रेस पर उनसे दुर्व्यवहार की बात भी कही। उन्होंने कहा, यह पूरे डोगरा समाज का अपमान है।

देश को सतर्क कर रहा था तो मुझे गालियां देते थे

पीएम मोदी ने कांग्रेस शासित राज्यों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं देश को सतर्क और इनके खतरनाक इरादों से सावधान करा रहा था, तब यह सारे लोग मिलकर मेरा मखौल उड़ाते थे। मुझे गालियां देते थे। और आज पूरा देश देख रहा है। कांग्रेस शासित राज्यों में कितने कम समय में कितनी बड़ी-बड़ी मुसीबतें खड़ी हो गई है और यह उनके पापों के कारण खड़ी हुई है।

जनता में उत्साह भर किया संवाद

पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही जनता ने मोदी-मोदी के नारे अभिवादन शुरू किया। पीएम के अभिवादन के बाद भी जनता में उत्साह बना था। भाषण की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी भी जनता का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने डोडा, किश्तवाड़ और रामबन का नाम लेकर कहा कि आप लोग घंटो सफर करके आए हैं, मगर आपके चेहरे पर थकान का नामोनिशान नहीं है। आपका यह आशीर्वाद मैं दोगुनी, तिगुनी मेहनत करके चुकाऊंगा। उन्होंने कहा कि हम और आप मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे।

भाषण छोड़कर प्रत्याशियों का प्रचार करने पहुंचे पीएम

जनता से रूबरू पीएम मोदी ने भाषण के दौरान मंच पर मौजूद विधानसभा प्रत्याशियों को खड़ा होने के लिए कहा। सभी प्रत्याशी खड़े हुए तो प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इनका उत्साह बढ़ाकर आता हूं फिर भाषण पूरा करूंगा। इसके बाद वे प्रत्याशियों के बीच पहुंचकर उन्हें जनता का आशीर्वाद दिलवाया। इसके बाद उन्होंने अपना भाषण पूरा किया।

अमेरिका में भारत के पत्रकार की पिटाई का उठाया मुद्दा

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका गए हुए भारत के एक अखबार के प्रतिनिधि को अमेरिका में जिस प्रकार प्रताड़ित किया गया, उसने अपनी पूरी कहानी पब्लिक के सामने रख दी है। अमेरिका की धरती पर भारतीय संविधान की रक्षा के लिए काम करने वाले पत्रकार के साथ हुए व्यवहार पर सवाल किया। उन्होंने कहा क्या यह लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा को उजागर करने वाले विषय हैं? क्या अमेरिका की धरती पर भारत के पत्रकार की पिटाई करके भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हो? फिर उन्होंने कहा कि आपके मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है।

भाजपा ने उठाई कश्मीरी पंडितों के लिए आवाज

पीएम मोदी ने मंच से कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि तीन दशक से पहले इसी दिन हमारे कश्मीरी पंडित टीका लाल टपलू को आतंकियों ने शहीद किया था। उनकी हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार का अंतहीन सिलसिला चला है। भाजपा ने कश्मीरी पंडितों के लिए आवाज उठाई।

फिल्मों और दुनिया में फिर छाएगा जम्मू- कश्मीर

पीएम मोदी ने डोडा, किश्तवाड़ सहित जम्मू-कश्मीर के प्राकृतिक सौंदर्य का जिक्र करते हुए कहा कि पुराने दिनों में यहां के लोग बड़े गर्व से कहते थे कि यहां इस फिल्म की शूटिंग होती थी। लेकिन आतंकवाद बढ़ने के बाद यहां फिल्मवालों का आना बंद हो गया। 10 वर्षों की मेहनत के बाद ये हालात भी बदलते नजर आ रहे हैं। देश ही नहीं, दुनियाभर से फिल्मवाले शूटिंग के लिए आएं, ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं। इसके लिए नई फिल्म पॉलिसी भी बनाई गई है। जम्मू-कश्मीर फिर फिल्मों में और दुनिया में छाएगा।

राम माधव और जी किशन रेड्डी संभालते रहे व्यवस्था

जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी राम माधव और जी किशन रेड्डी मंच से लेकर पब्लिक के बीच व्यवस्था संभालते रहे। दोनों प्रभारी लगातार हर गतविधि पर नजर बनाए हुए थे। पीएम मोदी के रवाना होने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम का फीडबैक भी लिया।

कई किलोमीटर चलना पड़ा पैदल

पीएम मोदी की रैली में सुरक्षा के चलते वाहनों को डोडा शहर के बाहर ही रोक दिया गया। रैली समाप्त होने के बाद लोगों को डोडा पुल तक पैदल पहुंचना पड़ा। इस दौरान ई रिक्शा और ऑटो वालों ने कई चक्कर लगाए। इन्होंने खूब मनमाना किराया भी वसूला।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button