J&K – महबूबा ने नसरल्लाह को बताया शहीद: चुनाव प्रचार कार्यक्रम किया रद्द, बोलीं- एकजुटता दिखाने के लिए लिया निर्णय – #NA

इस्राइली सेना आईडीएफ ने शनिवार को घोषणा की है कि नसरल्लाह शुक्रवार को बेरूत में हुए हवाई हमले में मारा गया। बीते दिन इस्राइल ने लेबनान में मौजूद हिजबुल्ला के मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर हमले किए। वहीं जम्मू-कश्मीर में लोग इसका विरोध कर रहे। वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे अपने चुनाव प्रचार को रद्द कर दिया है।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अपने सभी चुनावी प्रचार के कार्यक्रम को रद्द किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने पर ये फैसला लिया है। उन्होंने लिखा है कि शनिवार को अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फलस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button