J&K – Baramulla Encounter: मुठभेड़ के दूसरे दिन बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक तीन जवान बलिदान और दो पोर्टर की मौत – #NA
बारामुल्ला के बूटापाथरी इलाके में बीते दिन भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अब तक तीन सैनिक बलिदान और दो पोर्टर मारे गए हैं। मुठभेड़ के बाद आज दूसरे दिन सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की संख्या अब पांच हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि एक सैनिक अस्पताल में भर्ती हुआ था। जिसका बलिदान हो गया है।
घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी
हमलावरों का खात्मा करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही वरिष्ठ सेना और पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी तरफ बलिदान हुए दो सैनिकों की पहचान राइफलमैन कैसर निवासी बांदीपोरा और राइफलमैन जीवन निवासी जम्मू के रूप में हुई है। वे दोनों JAKLI से थे। 18 आरआई से जुड़े थे।
बलिदान हुए और मारे गए सेना के पोर्टर की पहचान
1. मुश्ताक अहमद चौधरी नौशहरा से
2. बरनाटे बोनियार से मंजूर अहमद मीर
3. उरी से बशरत अली
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link