एमपी- MP: शादी की तारीख तय, सेहरा भी ले आया… प्रेमिका ने दो दिन पहले कर दिया इनकार, जहर खा दे दी जान – INA

मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. युवक की प्रेमिका ने उससे ऐन वक्त पर शादी करने से मना कर दिया. इस सदमे को वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने आत्महत्या कर ली. शादी के लिए दोनों के परिवार वाले राजी थे और दूल्हा-दुल्हन को भी कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन फिर अचानक दुल्हन ने अपना मन बगल लिया और शादी करने से इंकार कर दिया.

ये मामला बालाघाट के वारासिवनी थाने के आलेझरी गांव का है. लड़का-लड़की की मर्जी से कोर्ट में शादी होने वाली थी. दोनों के परिवार वहां आ चुके थे. सारी तैयारियां हो गई थी. लेकिन ऐन वक्त पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. शादी के ठीक पहले इस तरह से दुल्हन के पीछे हट जाने से युवक का दिल ऐसा टूटा की उसने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया.

तीन-चार सालों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

मृतक युवक का नाम आशीष कुमरे है. आशीष की उम्र 24 साल थी. वह आलेझरी थाना वारासिवनी का रहने वाला था. जानकारों की मानें तो शादी के लिए युवती राजी थीं पर उसने शादी से एक दिन पहले क्यों इंकार कर दिया ये बात सबकी समझ से परे है. मृतक के छोटा भाई विक्रांत ने बताया कि बड़े भाई आशीष का बिटोडी निवासी एक युवती से करीब 3-4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

हादसे में टूट गया था मृतक का पैर

उसी बीच एक साल पहले सड़क हादसे में आशीष का एक पैर टूट गया था. हादसे की जानकारी होने के बाद भी लड़की उससे प्यार करती थी और दोनों शादी के लिए तैयार हो गये थे. उन्होंने कोर्ट मैरिज के लिए सभी कार्यवाई भी पूरी कर ली थी. परिजन और लड़का और लड़की की मर्जी से जिला प्रशासन ने 25 मई की तारीख दी थी. डिप्रेशन के चलते देर शाम को घर में रखी कीटनाशक दवा खाकर आशीष ने अपनी जान दे दी.

परिजनों ने की न्याय की मांग

जैसे ही परिजनों को जहर खाने की जानकारी लगी वह तुंरत ही युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इधर, मृतक युवक के परिजनों ने मांग हैं कि युवती और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए.

(रिपोर्ट- पंकज डहरवाल/बालाघाट)


Source link

Back to top button