खबर मध्यप्रदेश – भेड़िये से भिड़ गई बुजुर्ग महिला, मार भी डाला; CM मोहन यादव ने दिया एक लाख का इनाम – INA
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले में एक भेड़िये को मौत के घाट उतारने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बहादुरी की प्रशंसा की और बुधवार को उसे एक लाख रुपए की सहायता देने का वादा भी किया. भेड़िये के हमले की घटना पिछले सप्ताह हुई थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो महिला को हवाई मार्ग के द्वारा इलाज के लिए भोपाल भी लाया जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के खकरा चौराई गांव की रहने वाली भुजलो बाई को वीडियो कॉल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. भुजलो बाई फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. फसलों की रखवाली के लिए अपने खेत में सो रहीं भुजलो बाई और दुर्गा बाई (55) पर पिछले शुक्रवार को भेड़िये ने हमला किया था.
भेड़िया ने महिला के हाथ का अंगूठा खाया
हमले के दौरान भेड़िये ने भुजलो बाई के हाथ का अंगूठा खा लिया. जब दुर्गा बाई वहां आईं तो भेड़िये ने उन पर भी हमला कर दिया. दोनों महिलाओं ने आधे घंटे तक भेड़िये से मुकाबला किया और वहां रखे फावड़े से उसे मार डाला. बाद में दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और दुर्गा बाई को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
CM मोहन यादव ने महिला के स्वास्थ्य की जानकारी ली
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने वीडियो कॉल के दौरान भुजलो बाई के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें हर संभव चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार उनके चिकित्सा व्यय का वहन करेगी.
डॉक्टर मोहन यादव भेड़िये के हमले के दौरान भुजलो बाई की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो उन्हें उपचार के लिए हवाई मार्ग के जरिए भोपाल लाया जाएगा.
Source link