एमपी- ओडिशा में डबल इंजन की सरकार से होगा विकास… CM मोहन यादव ने मुख्यमंत्री मांझी को दी बधाई – INA

बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भुवनेश्वर में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शपथग्रहण समारोह में सहभागिता की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री से सौजन्य भेंट कर उनका अभिवादन किया.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओडिशा के नये मुख्यमंत्री मोहन मांझी से भेंट कर उनको बधाई और मंगलकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मैं नव नियुक्त मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं. उम्मीद करता हूं कि उनके नेतृत्व में ओडिशा विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा में भी अब डबल इंजन की सरकार होने से प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिलेगी.

भुवनेश्वर में कई राज्यों के सीएम से मिले मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान भुवनेश्वर प्रवास में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मानिक शाह से भी भेंट की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट का दोनों मुख्यमंत्रियों का अभिनंदन किया. डॉ. यादव ने भुवनेश्वर में अन्य प्रांतों से आए प्रमुख जन से भेंट और चर्चा की.

पुरी में भगवान जगन्नाथ का किया दर्शन और पूजन

मुख्यमंत्री ने बताया कि ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह से हुई आकस्मिक भेंट अत्यंत सुखद एवं आनंददायी रही.

ओडिशा यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव ने पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ जी, श्री बलराम जी एवं माता सुभद्रा जी का सपत्नीक दर्शन-पूजन किया और देश-मध्यप्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.




Source link

Back to top button