एमपी – Taapsee Pannu Birthday: फिल्म से निकाला बाहर, भुगती कई चीजें; आज करोड़ों की मालकिन हैं तापसी पन्नू #INA
Taapsee Pannu Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (Phir Aayi Hasseen Dillruba) को लेकर काफी चर्चा में हैं. तापसी की ये फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल है जो 2021 में रिलीज हुई थी. इस बीच अब तापसी 37 साल की होने वाली हैं. एक्ट्रेस 1 अगस्त को अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगी. तापसी आज के समय में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें कभी फिल्म से अचानक बाहर निकाल दिया गया था. तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी अनसुनी बाते और उनकी नेटवर्थ.
तापसी पन्नू का करियर
तापसी पन्नू एक्टिंग से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ करती थी. हालांकि उन्होंने ये नौकरी ज्यादा समय तक नहीं की और मॉडलिंग का रुख किया. एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग में डेब्यू साउथ सिनेमा से किया था. उन्होंने साल 2010 की तेलुगू फिल्म ‘झूमंडी नादम’ से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2011 में तमिल फिल्म ‘आदुकलम’में नजर आईं. फिर साल 2013 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ (Taapsee Pannu Movies) से डेब्यू किया. हालांकि उन्हें पहान अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पिंक’ सेमिली थी.
तापसी को जब फिल्म से निकाला था बाहर
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि तापसी पन्नू को उनके करियर की शुरुआती दिनों में एक फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कई चीजें भुगती हैं. उन्हें फिल्म से बदल दिया गया था, क्योंकि एक्टर की पत्नी नहीं चाहती थी कि वो फिल्म में काम करें. एक्ट्रेस जब फिल्म की डबिंग कर रही थी, तो उनसे कहा गया था कि हीरो को उनके डायलॉग पसंद नहीं आए. इसलिए उन्हें बदल देना चाहिए.लेकिन जब एक्ट्रेस ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उनके पीठ पीछे डबिंग आर्टिस्ट से यह काम करवाया गया.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती थीं Janhvi Kapoor, बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की मां ने दिन-रात की सेवा
तापसी पन्नू की नेटवर्थ
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ने और बॉलीवुड में स्ट्रगल करने वाली तापसी पन्नू आज एक शानदार लाइफ जीती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी पन्नू की कुल संपत्ति (Taapsee Pannu et Worth) करीब 46 करोड़ रुपये है. एक्टिंक के अलावा, तापसी पन्नू प्रीमियर बैडमिंटन लीग में एक बैडमिंटन टीम की सह-मालिक भी हैं. इसके अलावा उन्होंने शादी की योजना बनाने वाली कंपनी में निवेश किया है. वह आउटसाइडर्स फिल्म्स नामक एक प्रोडक्शन हाउस की को फाउंडर भी हैं. इसके अलावा वह फिल्मों और एडवर्टाइजमेंट के जरिए भी लाखों रुपये की कमाई करती हैं.
ये भी पढ़ें- Taapsee Pannu ने सेट पर लगाई सबकी क्लास; विक्रांत मैसी -सनी कौशल ने किया खुलासा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.