एमपी- MP: बैंक कर्मचारियों को CM मोहन यादव की बड़ी सौगात, 19 और 26 अगस्त को मिलेगा अवकाश – INA
Mohan Yadav On Bank Employees Leave: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार देर शाम राज्य के बैंक कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने राज्य में बैंक कर्मचारियों के लिए 19 अगस्त और 26 अगस्त को छुट्टी को मंजूरी दे दी है. सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है.
सीएम मोहन यादव ने बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को “negotiable instruments act, 1881” के तहत यह विशेष अवकाश प्रदान किया है. इसके तरह बैंक कर्मचारियों को 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छुट्टी देने की घोषणा की गई है.
बैंक कर्मचारी संगठनों ने CM से की थी मांग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से बैंक कर्मचारियों संगठनों ने राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह इन दोनों अवसरों पर अवकाश प्रदान करने की मांग की थी. उन्होंने सीएम यादव से आग्रह किया था कि राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों में काम करने वालों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टी के त्यौहार मनाने के लिए छुट्टी दी जाए. वहीं, इस संबध में आदेश जल्द ही जारी होंगे..
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर दी बधाई
बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेश सरकार की सौगात…
बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की मांग को स्वीकार करते हुए “negotiable instruments act, 1881” के अंतर्गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व एवं 26 अगस्त को
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 14, 2024
ये भी पढ़ें- MP:इस शहर में लगेगा सबसे बड़ा तिरंगा, CM मोहन यादव ने किया ऐलान