एमपी- मारपीट के वायरल वीडियो को लेकर CM मोहन यादव का एक्शन, थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित – INA

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मारपीट के एक पुराने वीडियो को लेकर सख्त एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री यादव ने पूरे मामले को लेकर डीआईजी रेल को जांच के लिए निर्देश दिए थे. जांच के बाद जीआरपी थाना कटनी की तत्कालीन थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति न हो.

शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर जिन अधिकारियों पर गाज गिरी है, उनमें हैं- तत्कालीन थाना प्रभारी अरुणा वाहने, प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव, चार अन्य आरक्षक वर्षा दुबे, ओमकार सिरसाम, सोहेब अब्बासी और सलमान खान. इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. सूचना के मुताबिक थाना जीआरपी कटनी के पुलिसकर्मियों द्वारा बुजुर्ग महिला एवं बच्चे से की गई मारपीट के मामले को संज्ञान में लेते हुए डीआईजी रेल को जांच के लिए निर्देश दिए गए थे.

जानें क्या है पूरा मामला?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर इस कार्रवाई को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा कि मेरे संज्ञान में एक ऐसा वायरल वीडियो आया, जिसमें कटनी के थाना जीआरपी के अधिकारी और कर्मचारियों मारपीट की जा रही थी. हालांकि वह वीडियो पुराना था. संज्ञान में आने पर तुरंत बाद आज मैंने सुबह DIG Rail को जांच का निर्देश दिया.

इसके बाद शुरुआती जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा गया है कि ऐसी घटना पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसा कुछ न देखना पड़े.




Source link

Back to top button