एमपी- SDM और CMO में हो गई तू-तू, मैं-मैं… पहले जमकर लड़े, फिर एक-दूसरे खिलाफ पहुंचे थाने – INA

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में जिले के सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्याय और नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया के बीच नगर पालिका कार्यालय में विवाद हो गया. दो अधिकारियों के बीच हुआ विवाद कार्यालय के बाहर आ गया. सीएमओ एस एल डोंडिया ने सरेआम एसडीएम पर पच्चीस लाख रुपए मांगे जाने का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर नगर पालिका सीएमओ सहित सभी कर्मचारी कार्यालय में ताला लगा कर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने पहुंच गए. नारेबाजी करने वाले नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने एसडीएम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की.

मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम संजय उपाध्याय कुछ फाइलों की जांच करने के लिए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे थे, जहां पहले बंद कमरे में एसडीएम संजय उपाध्याय व मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसएल डोंडिया के बीच बात होती रही. थोड़ी देर बाद कमरे से हंगामे व गाली गलौच की आवाज आने लगी. झगड़े की आवाज सुन नगरपालिका कार्यालय के कर्मचारी एकत्रित हो गए. बंद कमरे से पहले एसडीएम निकले फिर सीएमओ एसएल डोंडिया नगर पालिका कार्यालय के बाहर आ गए.

CMO ने रिश्वत लेने का लगाया आरोप

सीएमओ ने सरेआम एसडीएम पर परेशान करने व पच्चीस लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया. एसडीएम संजय उपाध्याय गाड़ी में बैठ अपने कार्यालय चले गए व सीएमओ सहित नगर पालिका कर्मचारी एसडीएम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते रैली निकाल थाने पहुंचे गए.

नगर पालिका के कर्मचारी थाना प्रभारी से एसडीएम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. एसडीएम के मुताबिक उनके पास संभागायुक्त भोपाल से 197 प्रधानमंत्री आवास की सूची आई है. जिसमें वार्ड चार व वार्ड दस में पचास से अधिक हितग्राही ऐसे है जिनकी एक ही आईडी पर तीन-तीन आवास स्वीकृत हुए है. जिसकी जांच के लिए वह आज नगर पालिका कार्यालय गए थे. फिलहाल, एसडीएम द्वारा भी सीएमओ के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा की शिकायत की जाएगी.

दो दिन बाद होने वाले हैं रिटायर

नगर पालिका सीएमओ एसएल डोंडिया ने थाना प्रभारी आकांशा हाड़ा को बताया कि एसडीएम द्वारा पिछले छह माह से परेशान किया जा रहा है. नगर पालिका के दो तीन प्रकरण एसडीएम कोर्ट में हैं, जिनके निपटारे के लिए एसडीएम द्वारा पच्चीस लाख रुपए की मांग की जा रही थी. एसडीएम दो दिन बाद रिटायर होने वाले है इसलिए पैसे मांग रहे थे. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद कारवाई की जाएगी. इस घटना को लेकर नगरपालिका कर्मचारी लामबंद हो गए हैं.

(रिपोर्ट-ओम प्रकाश व्यास/राजगढ़)


Source link

Back to top button