खबर मध्यप्रदेश – महाकाल मंदिर में लगेगा प्रसाद ATM, ऊपर से पैसा डालो नीचे निकलेंगे लड्डू – INA

मध्य प्रदेश में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रसाद एटीएम लगाने का निर्णय हुआ है. इस मशीन में पैसा डालते ही प्रसाद की थैली बाहर निकलेगी. यह प्रसाद 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो की थैलियों में होगा. मंदिर प्रबंधन ने यह नई व्यवस्था प्रसाद काउंटर पर लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए करने का फैसला लिया है. अभी मंदिर में प्रसाद की व्यवस्था 8 काउंटरों से की जाती है, लेकिन तीज त्योहारों पर यहां स्थिति खराब हो जाती है.

ऐसे हालात में श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि दिल्ली के एक भक्त ने यह प्रसाद एटीएम मंदिर को डोनेट करने की बात कही है. इन मशीनों की शुरुआत पहले से चले आ रहे सभी 8 काउंटरों पर किया जाएगा. बाद में स्थिति के मुताबिक इनकी संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा. इन मशीनों के लगने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा.

50 कुंटल तक बनते हैं लड्डू

उन्होंने बताया कि प्रसाद एटीएम लगने के बाद श्रद्धालुओं को यहां धक्का मुक्की जैसी स्थिति से नहीं गुजरना होगा. यही नहीं, मंदिर बंद होने के बाद भी यह मशीनें चालू रहेंगी और श्रद्धालु अपनी सुविधा के मुताबिक निर्धारित राशि मशीन में डालकर उतने मूल्य का प्रसाद सहज तरीके से पा सकेंगे. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक यहां रोजाना 50 कुंटल से अधिक बेसन के लड्डुओं का प्रसाद तैयार किया जाता है और फिर इन्हें सभी 8 काउंटरों से श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा.

8 काउंटरों से होता है प्रसाद वितरण

प्रसाद एटीएम आने के बाद यही लड्डू काउंटर की जगह मशीन से वितरित किए जाएंगे. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक सामान्य दिनों में आठ काउंटरों पर प्रसाद का वितरण आराम से हो जाता है, लेकिन त्योहारों और सावन के महीने में भीड़ ज्यादा होती है. ऐसे हालात में इन काउंटर पर धक्का मुक्की जैसी स्थिति बन जाती है. इसके अलावा अलग अलग वजन के प्रसाद को लेकर भी कई बार गफलत होती है, लेकिन नई व्यवस्था में सभी झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी. प्रसाद एटीएम लगने के बाद हर वजन के प्रसाद का मूल्य लिखा होगा और निर्धारित मूल्य की रकम मशीन में डालते ही उतने वजन के प्रसाद की थैली बाहर आ जाएगी.

400 रुपये किलो का रेट

इस समय महाकाल मंदिर में मिलने वाले प्रसाद का रेट 400 रुपये प्रति किलो है. सामान्य दिनों में मंदिर प्रबंधन 30 से 40 किलो प्रसाद की बिक्री करता है. वहीं त्योहारों के समय प्रसाद की खपत 50 कुंटल से भी अधिक हो जाती है. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक शहर से बाहर चिंतमण मंदिर के पास महाकाल मंदिर के लिए प्रसाद बनाए जाते हैं. यहीं से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी 5 लाख लड्डू तैयार कर अयोध्या भेजे गए थे.


Source link

Back to top button