खबर मध्यप्रदेश – MP: पहले मैगी और अब पोहे में रेंगते मिले कीड़े, उपभोक्ता फोरम पहुंचा केस – INA
मध्य प्रदेश में पैकेटबंद खाद्य पदार्थों में कीड़े मिलने और आम आदमी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में कटंगी में मैगी के पैकेट में जिंदा इल्लियां मिली थी. अब जबलपुर में पोहे के पैकेट में कीड़े रेंगते हुए मिले हैं. इस संबंध में ग्राहक ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दी है. उपभोक्ता फोरम ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए दुकानदार और पोहा बनाने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है. एमपी में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है.
इससे पहले जबलपुर के एक रेस्टोरेंट में ग्राहक ने चना पुलाव ऑर्डर किया तो उसे चिकन पुलाव परोस दिया गया था. इसी प्रकार एक जगह मोमोज बनाने के लिए दुकानदार पैरों द्वारा पैरों से आटा गूंथने की तस्वीरें सामने आई थीं. ताजा मामला जबलपुर के पाटन नगर में साहू कालोनी का है. यहां रहने वाले एक ग्राहक पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें बताया कि वह वीआईपी कंपनी का पोहा पड़ोस की दुकान से खरीदा था. उस समय एक्सपायरी डेट भी चेक किए थे.
उपभोक्ता फोरम ने जारी किया नोटिस
अगले दिन सुबह बनाने के लिए जब उसने पैकेट खोला तो ढेर सारे कीड़े रेंगते हुए मिले. फोरम ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कंपनी और दुकानदार को नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही कटंगी में मैगी के पैकेट में कीड़े पाए गए थे. इस घटना के संबंध में शिकायत दी गई थी. इसके बाद मामला बरगी में मोमोज बनाने का देखा गया. इसमें दुकानदार पैरों से आटा गूंथ रहा था.
पैरों से आटा गूंथने का आ चुका है वीडियो
वहां मौजूद किसी ग्राहक ने ही इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया था. इस तरह की लगातार घटनाओं के चलते उपभोक्ताओं के बीच अविश्वास की स्थिति बन गई है. ग्राहक पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने भी अपने मामले में खाद्य और उपभोक्ता सुरक्षा विभाग इस तरह की घटनाओं को रोकने की अपील की. कहा कि नियमित सैंपलिंग होती तो ऐसी स्थिति नहीं बनती.
Source link