खबर मध्यप्रदेश – पहले गला दबाया, फिर कूच दिया सिर, जबलपुर में बीजेपी नेता के भाई की बेरहमी से हत्या – INA
मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहलवा देने वाली घटना सामने आई है. यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता के भाई की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक राहुल पटेल एक प्राइवेट कंपनी में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था. रिकवरी करने पहुचे राहुल की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. हमलावरों ने पहले राहुल का गला दबाया फिर धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जबलपुर के धन्वंतरि नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुगवां में भाजपा नेता उमेश पटेल के भाई राहुल पटेल की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक राहुल पटेल प्राइवेट श्रीराम कंपनी में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था और घटना के वक्त वह वसूली के लिए ग्राम कुगवां पहुंचा था. रिकवरी के दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने पहले उसका गला दबाया, फिर धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही धन्वंतरि नगर और संजीवनी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. साथ ही, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने अपराध स्थल की गहन जांच करते हुए साक्ष्यों को इकट्ठा किया है. पुलिस की कोशिश जल्द से जल्द हत्यारों का पता लगाया जा सके. राहुल के भाई उमेश पटेल, जो भाजपा के रानी दुर्गावती मंडल के वार्ड उपाध्यक्ष हैं. वहीं इस घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया और मांग की गई है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए. उमेश पटेल ने कहा कि उनके भाई की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई है और इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट चुका है.
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
टीआई अंजली उदेनिया ने बताया कि फिलहाल कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा. पुलिस इस वारदात को आपसी रंजिश या पेशे से जुड़ी किसी पुरानी दुश्मनी से भी जोड़कर देख रही है. इस हत्या ने स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है, और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है. पुलिस की जांच जारी है, और उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा.
Source link