Sports – IPL 2025 से पहले भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने जर्मनी में कराई सर्जरी, इसी वजह से नहीं गए ऑस्ट्रेलिया #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज बेहद अहम है और इस सीरीज पर भारतीय फैंस की नजर लगी है. अगर भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलना है तो ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में हराना बेहद जरुरी है. इस सीरीज में एक दिग्गज खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई थी जिसका खुलासा अब हुआ है.
इस दिग्गज का हुआ ऑपरेशन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कुलदीप यादव को जगह नहीं दी थी. इसकी वजह इंजरी बताई गई थी. अब इंजरी वाली बात पूरी तरह स्पष्ट हो गई है. दरअसल, कुलदीप यादव लंबे समय से बैक इंजरी कैरी कर रहे थे. इसका इलाज एनसीए में संभव नहीं हो पाया. इस वजह से उन्होंने जर्मनी में सर्जरी करवाई है. उम्मीद है कि वे आईपील की शुरुआत से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
Few Days in München, to get better ! pic.twitter.com/f8zSUQmLRx
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) November 20, 2024
टेस्ट सीरीज में खलेगी कमी
कुलदीप यादव मौजूदा समय में न सिर्फ टीम इंडिया के बल्कि दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं. उनका होना विपक्षी टीम में खौफ पैदा करता है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को उनकी कमी खलेगी. बता दें कि कुलदीप यादव अबतक अपने टेस्ट करियर में नियमित नहीं हो पाए हैं. वे 13 टेस्ट में 56 विकेट ले चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव की अहमियत तो समझा है और उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिटेन कर लिया है. डीसी ने कुलदीप को 13.25 करोड़ में रिटेन किया था. डीसी मेगा ऑक्शन में बिल्कुल नई टीम बनाने वाली है. ऐसे में कुलदीप एक सीनियर खिलाड़ी के नाते अगले सीजन में डीसी के लिए बड़ी भूमिका निभाते दिखेंगे. कुलदीप यादव ने 84 मैच में 87 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले दिखा एमएस धोनी का जलवा, फैन ने माही के लिए किया ऐसा काम, आप भी Video देखकर हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में किस उम्र के कितने खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा? एक खिलाड़ी के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी पर पैट कमिंस का बड़ा बयान, BCCI हो सकती है हैरान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/kuldeep-yadav-underwent-surgery-in-germany-before-ipl-2025-7598172