खबर मध्यप्रदेश – अरे गुरु जी! बच्चों के सामने ही एक-दूसरे पर चला डाले थप्पड़ और चप्पल – INA
शिक्षा के मंदिर में टीचर बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर्स खुद अनुशासन भूल गए और छात्रों के सामने ही जमकर चप्पल-थप्पड़ चला डाले. दोनों शिक्षकों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन अब महिला और पुरुष टीचर के बीच हुए इस चप्पल-थप्पड़ कांड का वीडियो सामने आया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों टीचर्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
चप्पल और थप्पड़ चलने का यह कांड जिले के अडुपुरा स्थित सरकारी मिडिल और प्राइमरी स्कूल का है. प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर विद्या रतूड़ी और मिडिल स्कूल के टीचर शीशपाल सिंह जादौन के बीच किसी बात को लेकर स्कूल में ही विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि मारपीट तक जा पहुंचा. इस दौरान दोनों टीचर्स के बीच चप्पल-थप्पड़ भी चलने लगे. क्लास रूम के अंदर ही दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर चप्पल-थप्पड़ बरसाए. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
समय से स्कूल न आने को लेकर हुआ विवाद
दोनों टीचरों के बीच लंबे समय से स्कूल में सही समय पर नहीं पहुंचने को लेकर विवाद चल आ रहा था. बीते सोमवार को भी टीचर्स की देरी की शिकायत लेकर कुछ छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंचे थे. छात्रों के परिजनों ने जब देरी से आने की शिकायत की तो इस मुद्दे पर स्कूल में ही तैनात शिक्षिका विद्या रतूड़ी और शिक्षक शीशपाल सिंह जादौन एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए आमने-सामने आ गए.
दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस से की शिकायत
फिर जमकर दोनों ने एक-दूसरे पर चप्पल और थप्पड़ चलाए. इसी दौरान किसी छात्र के अभिभावक ने चुपके से शिक्षिका और शिक्षक के बीच हो रहे झगड़े और मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ सिरोल थाना पुलिस से भी शिकायत की . हालांकि पूरा मामला अब शिक्षा विभाग के पास पहुंचा है. ऐसे में प्राथमिक स्तर पर जांच-पड़ताल किए जाने के बाद दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
Source link