खबर मध्यप्रदेश – MP: ‘घरों पर गिर रहे बड़े-बड़े पत्थर’ टनल निर्माण में ब्लास्टिंग पर भड़के गांववाले, जाम की सड़क – INA
मध्य प्रदेश के इंदौर-खंडवा मार्ग पर फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत टनल बन रही है. यह टनल सिमरोल में तलाई नाके के पास बन रही है. स्थानीय लोग टनल निर्माण का विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार शाम को लोगों ने इसका विरोध किया और सड़क को जाम कर दिया. गांववालों का कहना है कि टनल निर्माण को लेकर ब्लास्टिंग की जा रही है, जिसकी वजह से घरों तक बड़े-बड़े पत्थर आ रहे हैं. इस वजह से वे लोग दहशत में जी रहे हैं.
गांववालों का कहना है कि ब्लास्टिंग की वजह से उनके घर और गाड़ियों को नुकसान पहुंच रहा है. घरों के बाहर खड़ीं गाड़ियों के शीशे पत्थर लगने से टूट जा रहे हैं. ग्रामीणों के हंगामे को देख मौके पर एसडीम चरणजीत सिंह हुड्डा और इंदौर ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ निर्माण कर रही कंपनी के ठेकेदार से भी चर्चा की. अफसरों ने ठेकेदार से कहा कि आप निर्माण ऐसे करें, जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए.
गांववालों ने लगाए आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पहले भी ठेकेदार से कहा गया था. बीच में 3 महीने के लिए ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था, लेकिन फिर ब्लास्टिंग हो रही है. उनकी समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन मौन है. हालांकि, अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि ठेकेदार से बात कर ली गई है. इंजीनियर ब्लास्टिंग के दौरान ध्यान रखेंगे कि पत्थर घरों तक नहीं पहुंचे.
क्या बोले डीएम?
इस मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर-खंडवा मार्ग पर टनल निर्माण के लिए जो ब्लास्टिंग की जा रही है, वह इलेक्ट्रॉनिक ब्लास्टिंग है. उसमे बहुत ही सेफ्टी रेहती है. हां कल जरूर एक पत्थर उड़कर किसी के घर पर गया है, लेकिन इंदौर-खंडवा मार्ग भी जरूरी है और ग्रामीणों की सेफ्टी भी जरुरी है. इस बात का भी ध्यान भी रखा जाना चाहिए कि किसी को कोई नुक्सान ना हो सके.
Source link