खबर मध्यप्रदेश – ‘ओ स्त्री कल आना…’ इंदौर के कॉलेज में हैलोवीन पार्टी पर बवाल, गंगाजल से शुद्धिकरण – INA

इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में किंग एडवर्ड हॉल बिल्डिंग में आयोजित हेलोवीन पार्टी ने हंगामा मचा दिया है. पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने पार्टी से पल्ला झाड़ लिया है और आयोजकों को ऐसी पार्टियों की अनुमति न देने की बात कही है. साथ ही पार्टी का विरोध करते हुए पूरे परिसर को गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करवाया है.

हाल ही में इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग किंग एडवर्ड हॉल में एक हेलोवीन पार्टी यानी भूतिया पार्टी का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पूरी बिल्डिंग को भूतिया स्वरूप देने का प्रयास किया गया. पार्टी के दौरान, दीवारों पर कई विवादास्पद स्लोगन लिखे गए, जैसे “ओ स्त्री कल आना” और “I quit” जैसे नारे दीवारों पर लिखे गए, जो कई लोगों के लिए अस्वीकार्य रहे. इन स्लोगनों ने पार्टी के माहौल को और भी भयानक बना दिया.

पुरातात्विक बिल्डिंग से छेड़छाड़ करने का आरोप

इसके अलावा पार्टी में विशेष ध्यान आकर्षित करने के लिए हड्डियों के ढांचे का इस्तेमाल किया गया. साथ ही ढांचों को खून से रंगने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया गया. पार्टी आयोजकों का कहना है कि उन्होंने यह कदम सिर्फ लोगों को डराने के लिए किया था. वहीं एमजी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने इसकी निंदा करते हुए इस पुरातात्विक बिल्डिंग से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में डीन को ज्ञापन देकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है.

हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक सुमित शुक्ला ने इस हरकत को लेकर कहा कि यह हमारी संस्कृति नहीं है. उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने भी इस तरह काम किया है, उनके खिलाफ तहत कार्रवाई होनी चाहिए.” इंदौर में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है. घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.


Source link

Back to top button