खबर मध्यप्रदेश – ‘दिवाली पर तुम्हारी घर वापसी होगी’… VHP नेता संतोष शर्मा को पाकिस्तान के नंबर से आया धमकी भरा फोन – INA
इंदौर के रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा को पाकिस्तान से फोन के माध्यम से धमकी दी गई. धमकी मिलते ही तुरंत उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की दी. साथ ही पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शिकायत करनी चाही, लेकिन पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता से मुलाकात नहीं हो पाई. संतोष शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि धमकी देने वाले ने फोन पर कहा कि, “तुम इंदौर में काफी मुस्लिम समाज की घर वापसी करवा रहे हो. अब हम तुम्हारी दिवाली पर घर वापसी करवाते हैं.”
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा तुकोगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पिछले काफी दिनों से संतोष शर्मा इंदौर में ‘घर वापसी अभियान’ के प्रमुख बने हुए हैं. उनकी अगुवाई में मुस्लिम समाज के काफी लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है. इस कार्य में संतोष शर्मा की सक्रियता के चलते उन्हें पहले भी दो बार धमकी मिल चुकी है. अब बीते गुरुवार देर रात को फिर उनके पास पाकिस्तान के नंबर से एक धमकी भरी कॉल आई.
पाकिस्तान के नंबर से आया धमकी भरा फोन
संतोष शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी इंदौर पुलिस कमिश्नर को राकेश गुप्ता देनी चाहिए, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. संतोष शर्मा ने बताया कि बीते गुरुवार देर रात उन्हें धमकी भरा फोन पाकिस्तान के नंबर से आया था. फोन लगाने वाले ने कहा कि, “तुम इंदौर में काफी मुस्लिम समाज की घर वापसी करवा रहे हो. अब हम तुम्हारी दिवाली पर घर वापसी करवाते हैं.” साथ ही इस दौरान कई और धमकी दी गई.
इंदौर पुलिस कमिश्नर ने नहीं सुनी शिकायत
संतोष शर्मा ने कहा कि उन्हें धमकी भरे फोन एक के बाद एक आ रहे हैं. जब वह शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के पास पहुंचे तो उनकी बात को नहीं सुना गया. अब वह पूरे मामले में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को ही शिकायत करेंगे. वहीं मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद के नेता को एक धमकी भरा पाकिस्तान से फोन आया है. इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
Source link