खबर मध्यप्रदेश – ग्वालियर: यूपी के मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमला, PSO की पिस्टल छीनी – INA

ग्वालियर झांसी हाईवे पर शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने मंत्री के पीएसओ की पिस्टल तक छीन ली. मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अपने गृह जिले ललितपुर लौट रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों में एक मुख्य आरोपी भी शामिल है.

पुलिस के मुताबिक यह घटना ग्वालियर-झांसी हाइवे पर बिलौआ के पास की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मंत्री का काफिला बिलौआ थाना क्षेत्र से गुजर रहा था. इस दौरान हाईवे पर ट्रक पलटने की वजह से काफी जाम लग गया था. ऐसे में मंत्री के काफिले को जाम से निकालने के लिए पीएसओ एवं अन्य पुलिस कर्मी जाम खुलवाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान उनकी एक बाइक सवा से झड़प हो गई थी. इसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने काफिले पर हमला किया था.

10 संदिग्ध हिरासत में

इस घटना के बाद पीएसओ ने लोकल पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. उधर, घटना के बाद मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने खुद थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि बदमाशों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी. आरोपियों ने अचानक से हमला किया और उनके पीएसओ की पिस्टल छीन ली. ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र वर्धमान के मुताबिक मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है. बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.


Source link

Back to top button