Sports – IPL 2025: इस खिलाड़ी के लिए RTM यूज करने को मजबूर हुई दिल्ली, PBKS नहीं छोड़ रही थीं पीछा #INA
IPL 2025 Mukesh Kumar: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के लिए टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक बिडिंग वॉर चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुई. लेकिन, आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने उस स्टार गेंदबाज के लिए RTM का इस्तेमाल किया और वापस अपने साथ जोड़ लिया.
DC ने RTM किया यूज
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान जब तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का नाम आया, तो बोली लगनी शुरू हो गई. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उनपर लगातार बोली लगा रही थीं और ये कीमत 6 करोड़ 50 लाख तक पहुंच गई. तब दिल्ली ने RTM यूज किया, लेकिन फिर पंजाब ने कीमत बढ़ाई और 8 करोड़ की बोली लगा दी. फिर दिल्ली कैपिटल्स ने RTM का इस्तेमाल किया और उन्हें एक बार फिर अपने साथ जोड़ लिया.
Read that again 🔥 pic.twitter.com/IUuby32U8H
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 25, 2024
मुकेश कुमार के IPL रिकॉर्ड
मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 2023 में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. इस खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए अब तक 20 मैच खेले हैं, जिसमें 28.92 के औसत से 24 विकेट लिए हैं. पिछले सीजन उन्होंने अच्छी बॉलिंग की थी, जिसमें उन्होंने 17 विकेट झटके थे.
RTM fans where you at 🫰 pic.twitter.com/BTVaoz5YKY
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 25, 2024
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18 करोड़ में बिके युजवेंद्र चहल, जानें किस टीम ने स्पिनर के लिए खोली तिजोरी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के हाथ लगा सबसे खतरनाक पेसर, बुमराह के साथ करेगा पेस अटैक मजबूत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन से करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी भरते हैं कितना टैक्स? जानकर आप रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 5 करोड़ 75 लाख में बिके क्रुणाल पांड्या, जानें किस टीम से खेलते आएंगे नजर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/mukesh-kumar-sold-to-delhi-capitals-with-8-crore-use-rtm-in-ipl-2025-mega-auction-7607606