खबर मध्यप्रदेश – रात को पटाखों के कचरे का ढेर, सुबह हुई तो चमकता दिखा पूरा शहर; इंदौर में कैसे हुआ ये कमाल? – INA
कई वर्षों से देश के सबसे साफ शहर का अवार्ड अपने नाम करते आ रहे इंदौर ने दीपावली के मौके पर भी सफाई की मिसाल पेश की है. इंदौर में भी बाकी शहरों की तरह दीपावली के मौके पर इंदौर के अलग-अलग इलाकों में जमकर आतिशबाजी की गई. इसकी वजह से सड़कें पटाखों के कचरे से भरी नजर आईं.
हालांकि, इंदौर के सफाई कर्मचारियों ने देर रात ही मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने इंदौर के अलग-अलग इलाकों में फैले पटाखों के कचरे को कुछ ही मिनट में साफ कर दिया और जब सुबह शहर के लोग उठे तो सड़कें चमचमाती दिखीं. लोगों के ये अहसास ही नहीं हुआ कि देर रात उन्होंने जमकर पटाखे फोड़े थे.
इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है. कल रात भी सफाई कर्मचारी देर रात से ही विभिन्न क्षेत्रों में सफाई करने में जुट गए और अल सुबह तक पूरे इंदौर को एक बार फिर चकाचक कर दिया. उनके काम की तारीफ स्थानीय नेता से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक कर चुके हैं.
इंदौर महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने तो दीपावली के दिन इंदौर को साफ और प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर एक अलग ही योजना बनाई थी. इसके लिए बकायदा एक अलग से गाड़ी बनवाई गई और उस पर नारा दिया गया था, ‘स्वच्छता से वायु की ओर’, ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’.
इसी के माध्यम से देर रात से ही शहर को स्वच्छ करने के लिए सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला हुआ था और सुबह होते-होते पूरे शहर में सफाई कर दी. इंदौर में दीपावली के दिन विभिन्न क्षेत्रों में लोगोंने जमकर आतिशबाजी की. जिसके चलते सड़कों पर कचरा फैल गया.
इसके बाद इंदौर नगर निगम ने तकरीबन 500 से अधिक कर्मचारियों का दस्ता मैदान में उतारा और रात करीब 2:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक पूरे इंदौर में इन सफाई कर्चारियों ने सफाई की जिसके कारण एक बार फिर इंदौर सुबह चमकता हुआ नजर आया.
Source link