यूपी – LS Polls: 'देश, प्रदेश व काशी के लिए मोदी हैं जरूरी', बोलीं अनुप्रिया पटेल; अपना दल को दी खास जिम्मेदारी – INA
विस्तार
Follow Us
वाराणसी के मिर्जामुराद स्थित सेवापुरी विधानसभा के बेनीपुर ग्राम में मंगलवार की शाम को आयोजित चुनावी जनसभा में भारत सरकार की केंद्रीय राज्यमंत्री व अपनादल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आपको एक प्रधानमंत्री चुनने का सौभाग्य प्राप्त है।
काशी की गरिमा व महिमा का प्रभाव पूरे भारत ही नहीं अन्य देशों में भी व्याप्त है। इसलिए एक भी वोट घर पर छूटना नहीं चाहिए। पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लें और पहली जून को सभी लोग अपने घरों से निकल बूथों पर पहुंच ईवीएम में कमल के निशान पर बटन दबाकर यशस्वी प्रधानमंत्री को भारी से भारी मतों से जीता कर तीसरी बार सांसद बना देश-विदेश में एक एतिहासिक संदेश देने का काम करें।
कहा कि इस समय पूरे विश्व की नजर भारत देश व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। एनडीए गठबंधन होने के नाते अपना दल के सिपाहियों की जिम्मेदारी है कि घर-घर जा कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा स्व. सोनेलाल पटेल के मिशन को और . बढ़ाया जा सके।
कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में भाजपा के जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, रोहनिया के विधायक डॉ. सुनील पटेल, डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, नरेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल आदि लोग रहे।
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र व अपना दल विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने किया।
रामलीला मैदान ने जिंदगी का मकसद तय कर दिया