यूपी- प्रयागराज महाकुंभ में कर्मचारियों के लिए खास ड्रेस कोड, श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की खास तैयारी – INA

कुंभ नगरी प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले का आयोजन दिव्य, भव्य और नव्य होगा. इस बार आयोजन में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के कुंभ नगरी पहुंचने का अनुमान है. महाकुंभ में आने वाले इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने इस बार खास इंतजाम किए गए हैं.

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले रेलवे कर्मचारी को उनके विभागवार अलग-अलग रंग की सेफ्टी जैकेट देने की तैयारी की है. ऐसे में श्रद्धालुओं को महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की मदद की जरूरत पड़ने पर वह आसानी से विभाग के कर्मचारी तक पहुंच सकेंगे. इसके लिए रेलवे ने अलग व्यवस्था की है

रेलवे कर्मियों की ड्रेस से होगी उनकी पहचान

महाकुंभ के दौरान शहर के सभी स्टेशनों पर तैनात होने वाले रेलवे कर्मचारियों को अलग अलग रंग की जैकेट उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उनके कार्यों संबधी पहचान हो सकेगी. एनसीआर के प्रयागराज मंडल के सभी जंक्शन पर प्लेटफार्म, यात्री आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों की पहचान के लिए महाकुंभ में इस बार विभागवार अलग अलग रंग की सेफ्टी जैकेट देने का निर्णय लिया गया है.

कलर कोड बताएगा कर्मचारी का काम

सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के मुताबिक जैकेट के रंग विभागवार होंगे. ट्रेन के परिचालन विभाग के कर्मचारियों की जैकेट का रंग ग्रीनिश येलो रहेगा. इसी तरह वाणिज्य विभाग की जैकेट फ्लोरेसिन ग्रीन रंग की होगी, आरपीएफ ऑरेंज रंग की जैकेट में और मेडिकल से जुड़े कर्मचारी पिंक रंग की जैकेट में रंगे नजर आएंगे. कैरेज एंड वैगन कर्मियों के जैकेट की रंग डार्क ग्रीन, इलेक्ट्रिकल के कर्मियों की जैकेट व्हाइट और रैपिड एक्शन टीम का रंग पर्पल होगा.

महाकुंभ के दौरान अलग-अलग विभागों के कर्मियों की पहचान के दृष्टिगत रेलवे ने यह फैसला लिया गया है. इससे श्रद्धालुओं और खुद रेलवे कर्मियों को अपने विभिन्न विभागों की पहचान करने में आसानी होगी. रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे कर्मियों के इस ड्रेस कोड और कलर की जानकारी के होर्डिंग्स लगाए जाएंगे.


Source link

Back to top button