खबर शहर , Agra News: बसपा सहित आठ प्रत्याशियों की जमानत हो गई जब्त – INA

कासगंज। लोकसभा चुनाव में बसपा सहित आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। विजेता सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य एवं भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह ही अपनी जमानत बचा सके। बसपा प्रत्याशी सहित आठ प्रत्याशी जमानत बचाने के लिए आवश्यक 168022 के आंकडे को छूना तो दूर इस आंकडे के आसपास भी नहीं रहे। लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान सामान्य जाति के प्रत्याशियों से 25 हजार तथा एससी-एसटी जाति के प्रत्याशी से 12500 रुपये जमानत राशि के तौर पर जमा कराए गए। लोकसभा चुनाव में इस बार 1008533 वोट पड़े । प्रत्याशी को जमानत जब्त होने से बचाने के लिए कुल वैध मतों का 16. 66 प्रतिशत वोट लाने होते है। इस तरह इस चुनाव में जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी को 168022 वोटों की आवश्यकता थी। बसपा के मोहम्मद इरफान के अलावा रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दल किसान क्रांतिदल के अनुपम कुमार, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उदय वीर सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के वैभव मिश्रा व चार निर्दलीय प्रत्याशी अमर सिंह, अशोक कुमार, कैलाश कुमार, दानवीर सिंह इस आंकडे को छूना तो दूर आस पास भी नही पहुंचे, जिससे इनकी जमानत जब्त हो गई।

चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए मानक निर्धारित है। 1/6 हिस्सा वोट जमानत बचाने को आवश्यक होते हैं। जो प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके हैं उनकी जमानत राशि जब्त हो जाएगी। – मनोज गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी


Credit By Amar Ujala

Back to top button