यूपी – आगरा मंडल टाप कर अवि ने बढ़ाया “प्राइड” का मान – #INA
1
• प्राइड एकेडमी के 20 से अधिक छात्र नीट में हुए चयनित• अब तक हजारों छात्रों को मिल चुकी है नीट−आईआईटी जेईई में सफलता
आगरा। शिक्षा, अनुशासन और आत्मविश्वास की कुंजी थामकर कैसे सफलता मिले इसका पाठ पढ़ाया जा रहा है प्राइड एकेडमी में। इसी परिपाटी पर चलते हुए नीट परीक्षा 2024 में एकेडमी के 20 छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है। यह जानकारी दी गयी प्राइड एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्ट डॉ गौरव कुमार त्रिवेदी ने।संजय प्लेस स्थित प्राइड एकेडमी में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नीट परीक्षा में आगरा मंडल टाप करने वाले अवि शाक्य(आल इंडिया रैंक 614) सहित सभी 20 छात्रों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि वत्सला प्रभाकर थीं। वत्सला प्रभाकर ने सभी सफल छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।डॉ गौरव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि नीट परीक्षा में प्रखर प्रकाश गुप्ता ने 7077, वंशिका बजाज ने 7555, सहज तनेजा ने 13042 रैंक प्राप्त की। इसके अलावा अर्चित दौनेरिया, निष्ठा माहेश्वरी, राखी कुशवाह, कृर्षि बजाज, दिविसा सिंह, मिली धनगर, प्रियांशु वर्मा, सिद्धांत बंसल, अग्रित राठौर, गार्गी गुप्ता, मैंत्त्रिय गुप्ता, पावनी बंसल को भी सम्मानित किया गया।हेमलता त्रिवेदी ने बताया कि सभी सफल छात्र दो वर्षीय क्लास रूम प्रोग्राम के अन्तर्गत शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए 13 से 14 घंटे की पढ़ाई आवश्यक होती है। मैनेजर अरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि विगत 18 वर्षाें में एकेडमी के हजारों छात्र नीट− आईआईटी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link