यूपी- बहराइच में फिर भेड़िए का अटैक, खाट पर सो रही सास की गर्दन दबोची… बहू ने मचाया शोर तो भागा – INA

पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए की दहशत कम नहीं हो रही. बल्कि पांच साथियों के पकड़े जाने के बाद बाकी बचा यह छठा भेड़िया और अक्रामक हो गया है. इस भेड़िए ने दो दिन के अंदर ही तीन लोगों पर हमला कर दिया. ताजा मामला बुधवार देर रात का है. इसमें भेड़िए ने घर के अंदर खाट पर सो रही एक अधेड़ महिला पर हमला किया. यह भेड़िया महिला की गर्दन दबोच कर खींचने की कोशिश कर ही रहा था कि महिला चीखने लगी. चीख सुनकर पहुंची महिला की बहू को देखकर भेड़िया वहां से जंगल की ओर भाग गया.

मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र में कोरियन पुरवा के टेपरा गांव का है. इससे पहले इस भेड़िए ने मंगलवार की ही रात दो अलग-अलग लोगों पर हमला किया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक अधेड़ महिला पुष्पा अपने घर में परिवार के साथ सो रही थी. इसी दौरान भेड़िया दबे पांव उनके घर में घुसा और गर्दन दबोच ली. इसके बाद भेड़िया उन्हें खाट से नीचे खींच लिया और बाहर की ओर ले जाने लगा. इस दौरान महिला की चीखें सुनकर अंदर वाले कमरे से बहू निकल कर आई. उसे देखकर भेड़िए ने महिला को छोड़ दिया और वहां से जंगल की ओर भाग गया.

महिला कोमेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया

इस घटना में पीड़ित महिला पुष्पा को गहरे जख्म आए हैं. आनन फानन में उन्हें महसी के स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, हालांकि थोड़ी ही देर बाद यहां के डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक भेड़िए के हमले में महिला के गले की कई नसें क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसकी वजह से महिला अभी बोल नहीं पा रही है. महिला के साथ मेडिकल कॉलेज आए उनके दामाद ने बताया कि परिवार के लोग वहीं पास में ही सोए थे, लेकिन किसी को भेड़िए के आने की खबर तक नहीं मिली.

भेड़िए से रक्षा के लिए भगवान गणेश की पूजा

दूसरी ओर, भेड़िए की दहशत के मारे अब लोगों को इंसानी ताकत से भरोसा उठता जा रहा है. लोग अब भगवान से गुहार लगा रहे हैं. इसके लिए जगह जगह पूजा पाठ भी कराया जा रहा है.बहराइच के बाद सीतापुर के लोगों ने भेड़िए से सुरक्षा के लिए यज्ञ शुरू कर दिया है. यहां एक गणेश पूजा पंडाल में गांव के सभी लोग जमा हुए और देवताओं को आहुतियां दी गईं. इस मौके पर पूजा पंडाल में बैनर भी लगाया गया था. इस बैनर पर लिखा था कि आदमखोर भेड़िए से रक्षा के लिए एक दिन का विशेष पूजन. इस दौरान भगवान गणेश की पूजा कर भेड़िए से रक्षा की गुहार की गई.


Source link

Back to top button