यूपी – हरियाली के जुनून में एक हजार पौधों से छत पर लगा दी बागवानी, फल-फूलों से महका आंगन – #INA
एक अधिवक्ता के मन में प्रकृति के प्रति ऐसा प्रेम जगा कि उन्होंने छत पर ही बागवानी उगा दी। इसमें सजावटी से लेकर औषधीय पौधे भी हैं। वह छत पर ही आर्गेनिक सब्जियां उगाते हैं। उनके भूतल से लेकर छत तक घर में करीब एक हजार पौधे लगे हैं। आसपास के लोग भी उनसे प्रेरणा लेकर अपनी छतों पर फल-फूल, सब्जियां उगा रहे हैं। सत्यानंद पांडेय बताते हैं कि पढ़ाई के दौरान से ही घर से जो पैसे मिलते थे, उनसे चाट-पकौड़ी, मिठाई की जगह वह पौधे खरीदते थे। जब खुद कमाने लगे तो बागवानी को विस्तार दिया।
देवरिया के न्यू कालोनी निवासी 64 वर्षीय आयकर के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यानंद पाण्डेय के 45 सौ वर्ग फुट एरिया में बने मकान के बगल से गुजरते समय एक बार ऐसा लगता है कि जैसे किसी बागीचे में आ गए हों। मकान के भूतल से लेकर प्रथम तल व द्वितीय तल तक पौधे ही पौधे नजर आते हैं। उनकी छत की बगिया में फलदार पौधों में आम, अमरूद, शाही लीची, केला, इंडोनेशियन जामुन, गुलाब जामुन, शहतूत, पिस्ता, अनार, केला, चीकू, सेब, कटहल आदि अलावा नीम और रुद्राक्ष के पौधे शामिल हैं। पीपल, बरगद, पाकड़ के 20 साल पुराने पौधे भी गमले में लगे हैं।
ये भी पढ़ें: ये मंदिर है खास, खुद ही फूटती है जलधार, आज भी बना है रहस्य
औषधीय प्रजाति के भी काफी पौधे
अधिवक्ता की इस बगिया में औषधीय प्रजाति के पौधों की भरमार है। इसमें इलायची, काली मिर्च, लवंग, तेजपत्ता, दालचीनी, कपूर, लेमन ग्रास, मीठी तुलसी, कढ़ी पत्ता, बारहोमासी लहसुन, आजवाइन, एलोबेरा, आंवला, केवड़ा, हरे के अलावा चंदन के पेड़ हैं। इसके अलावा गुड़हल, चमेली, कनैल, कमल, गुलाब, जूही, रजनीगंधा, गंधराज सहित तरह-तरह के फूलों से उनका घर महकता है।
पौधों के हिसाब से तैयार किए गए हैं गमले
बगिया में पौधों के हिसाब से गमले तैयार किए गए हैं। कमल के लिए सीमेंट का छोटा-सा तालाब बनाया गया है। टमाटर, भिंडी, बैगन, आदि सब्जियां उगाने के लिए छत पर ही मिट्टी डालकर छोटी-छोटी क्यारियां बनाई हैं। सिंचाई के लिए हर तरफ पाइप लाइन बिछी है। गमलों के अलावा पुराने टायरों में मिट्टी भरकर उनमें पौधे सजा दिए हैं। लौकी, नेनुआ, तरोई जैसी लतावर्गीय सब्जियों के लिए छत पर जाली लगाई गई है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.