कंगना रनौत को पहले से था उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान, बुद्धि हो चुकी है भ्रष्ट… #INA
Kangana Ranaut On Uddhav Thackrey: मंडी से सांसद और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनकी हार पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उन्हें दैत्य बताया है. साथ ही कहा कि जो महिलाओं की इज्जत उतारते हैं, वह दैत्य होते हैं.
#WATCH | Delhi | On Maharashtra Assembly elections, BJP MP Kangana Ranaut says, “… I had anticipated his (Uddhav Thackeray’s) loss… Those who disrespect women are monsters and they met their fate, they lost… They demolished my house and even used foul words against me, so… pic.twitter.com/dU4tbihTyo
— ANI (@ANI) November 25, 2024
ठाकरे की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है- कंगना
जो महिलाओं को सम्मान देते हैं, वह देव होते हैं. दैत्यों की हमेशा हार होती है, उनके साथ भी वही हुआ. इसका उदाहरण महाभारत है. उसमें भी भाई थे, लेकिन किसका क्या अंजाम हुआ. हम देख सकते हैं. आगे कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मेरा घर तोड़ा था. मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. उसी समय यह स्पष्ट हो गया था कि उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन, इन बिलों को पेश कर सकती है सरकार, हंगामे के आसार
‘मूर्खों के इकट्ठे होने से देश के टुकड़े नहीं होने देंगे’
इसके बाद जब मंडी सांसद से कांग्रेस पर परिवारवाद और लड़ाई का पीएम मोदी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि कुछ मूर्खों के इकट्ठे हो जाने से हम देश के टुकड़े नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid Violence: हिंसा के बीच संभल में इन लोगों के प्रवेश पर रोक, स्कूल-इंटरनेट बंद
बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 288 सीटों में से 228 सीट अपने नाम किए. वहीं, महाविकास अघाड़ी के हाथ महज 47 और अन्य के 13 सीटें लगी. भारी बहुमत से जीतकर महायुति प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. सिर्फ बीजेपी को इस चुनाव में 26.77 फीसदी वोट मिले और इसी के साथ विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.