यूपी – पीएनबी के एमडी व सीईओ अतुल कुमार गोयल ने आगरा में किया व्यवसायिक दौरा – #INA
4
आगरा। पंजाब नैशनल बैंक के एम.डी. एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल ने आगरा में दो दिवसीय व्यावसायिक व प्रोत्साहन हेतु दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राहक संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से आगरा अंचल के उच्च निवल मूल्य वाले ग्राहकों (एच.एन.आई. ग्राहक) से चर्चा कर बैंक की विभिन्न ग्राहक उन्मुख उत्पादों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त अतुल गोयल ने ए.डी.एफ. (आगरा विकास फाउंडेशन) के पदाधिकारियों, जो आगरा शहर के अग्रणी कारोबारी/पेशेवर हैं, के साथ विचार विमर्श बैठक की और विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों पर विचारों का आदान प्रदान किया। ग्राहकों को स्वयं से पासबुक प्रिंटिंग, धनराशि जमा करने एवं निकासी की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अतुल कुमार गोयल ने रामबाग स्थित ई-लॉबी का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अतुल कुमार गोयल ने बताया कि बैंक के वार्षिक वित्तीय परिणाम काफी उत्साहजनक रहे हैं। बैंक ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में रु, 23.50 लाख करोड़ का कारोबार पार किया है एवं बैंक का शुद्ध लाभ 228.8% बढ़कर रु. 8245 करोड़ हो गया है। बैंक का सकल एन.पी.ए. 8.74% से घटकर 5.73% हो गया है। बैंक का शुद्ध एन.पी.ए. 2.72% से घटकर 0.73% हो गया है। साथ ही बैंक का प्रोविजन कवरेज अनुपात 95.39% हो गया है। बैंक ने प्रत्येक वित्तीय आंकडे पर अच्छा प्रदर्शन किया है और भविष्य में भी हर वित्तीय मानदंड में निरंतर प्रगति करते रहने के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर टाउन हॉल मीटिंग के दौरान उन्होंने फील्ड स्टाफ सदस्यों को बैंक की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि लाभप्रदता बढाने के लिए हमें खुदरा, कृषि एवं एमएसएमई ऋण पर विशेष ध्यान देना होगा, अच्छी गुणवत्ता वाले कारपोरेट ऋण स्वीकृत करने के साथ ही एनपीए नियन्त्रण एवं वसूली में बढ़ोत्तरी करनी होंगी। आगे उन्होंने कहा कि 130 वर्षो की विरासत के साथ पंजाब नैशनल बैंक ने आज देश के अग्रणी डिजिटल बैंक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। आज बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से आसान और त्वरित ऋण उपलब्ध करा रहा है जिससे उन्हें शाखा में भी जाने की आवश्यकता नहीं है।
ई-जीएसटी बैंक की यूनिक सेवा है जो व्यावसायियों को उपलब्ध करायी जा रही है। डिजिटल गृह, कार एवं व्यक्तिगत ऋण सहित क्रेडिट कार्ड भी अब डिजिटल माध्यम से ग्राहकों को बस कुछ क्लिक पर दी जा रही है।
इस अवसर पर अंचल प्रमुख जान मोहम्मद, उप अंचल प्रमुख एस. एन. गुप्ता, आगरा मंडल प्रमुख अनिल अहलुवालिया तथा अलीगढ, बुलन्दशहर, बरेली, इटावा एवं झांसी मंडल के कार्यालय प्रमुखों सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link