सहावर। थाना क्षेत्र के गांव खितौली में एक मकान के निर्माण के दौरान पड़ोसी के घर में दरारें आने लगी हैं। घर गिरने के डर से वहां रहने वाले सहमे हुए हैं। मकान का निर्माण करने वाले व्यक्ति ने पहले मरम्मत कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन नहीं करवाई। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।
पीड़िता मुन्नी बेगम का आरोप है कि उनके घर एक साल पहले बना था। उनके घर के बराबर में गांव के ही निवासी कादिर व राहिद ने अपने प्लॉट पर चार मंजिल मकान का निर्माण कराया है। इससे पीड़िता के पूरे मकान में दरारें आ गई हैं। जब इसकी शिकायत पड़ोसी से की गई तो उन्होंने क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब अपने मकान का निर्माण पूरा होने के बाद भी पड़ोसी ने उसके घर की दरारों की मरम्मत नहीं करवाई है। दरारों से उसका घर जर्जर हो चुका है। इसके गिरने से कभी भी हादसा हो सकता है। थाने में तहरीर देकर पीड़िता ने कार्यवाही की मांग की है।