अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के कुलपति कार्यालय का घेराव, उनकी कार को घेरने और हमला करने के आरोपी छह छात्रों को निलंबित और तीन पूर्व छात्रों को डिबार कर दिया गया है। छात्रसंघ चुनाव कराने और कक्षाओं में शून्य उपस्थिति (कक्षा में आने की अनिर्वायता न हो) व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर छात्र 21 नवंबर को प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने छह घंटे तक हंगामा किया था। इसके बाद कुलपति के निर्देश पर छात्रों पर मुकदमा हुआ। निलंबन और डिबार करने की कार्रवाई हुई है।
ये हुए निलंबित
अनुशासनहीनता के आरोप में बीआर्क के छात्र मिस्बाह कैसर निवासी मोहल्ला मौला टोला, पटियाली कासगंज, एमए मास कम्युनिकेशन के छात्र जकी उर्रहमान निवासी हिफाजुर रहमान कासमी मंजिल सराय संभल, एमए समाजशास्त्र के मोहम्मद अदील खान निवासी हाफिजो वली मस्जिद कोट गरवी संभल, एमए वीमेंस स्टडीज के छात्र मोहम्मद दानिश निवासी पुरानी चुंगी अनूपशहर रोड अलीगढ़, शोधार्थी अदीब अहमद निवासी तैयब कॉलोनी नगला का मल्लाह, इरफान उल शब्बीर निवासी पुंछ जम्मू-कश्मीर को निलंबित कर दिया गया।
ये हुए पांच साल के लिए डिबार
इसी तरह पूर्व छात्र (सेमेस्टर बैक) एमए इतिहास के पारस मोहम्मद निवासी पाली रजापुर, बीपीईएड छात्र मोहम्मद शोएब, बीए इतिहास के छात्र मोहम्मद सलमान अली को पांच साल के लिए डिबार कर दिया गया है। यह डिबार वर्ष 2025-26 से लागू होगा।