यूपी – पुलिस ने महिला पीसीएस अधिकारी की कार से उतारी नीली बत्ती, एसपी ने दो पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई – #INA
यूपी सरकार के वीआईपी कल्चर खत्म करने के आदेश के बाद पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसका असर बाराबंकी में भी देखने को मिला है। पटेल तिराहा पर बुधवार की देर शाम पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी पर नीली बत्ती लगी देखकर पुलिस ने पीसीएस अधिकारी की कार को रोक लिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने पीसीएस अधिकारी की गाड़ी से नीली बत्ती को उतार लिया। इस एसपी ने दो उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस दौरान कार में अधिकारी मौजूद नहीं थीं। पीसीएस अधिकारी रामनगर तहसील में एसडीएम न्यायिक पद पर तैनात हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार की शाम को पटेल तिराहा पर नगर कोतवाली व यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। वाहनों से हूटर, प्रेशर हार्न, शीशों से ब्लैक फिल्म नाम पट्टिका आदि हटवाई जा रही थी। इसी दौरान नगर कोतवाली में तैनात एसएसआई विष्णु कुमार शर्मा व आवास विकास चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने नीली बत्ती लगी कार को रोका। चालक ने कार एसडीएम के होने की बात कही। इसके बाद भी दोनों पुलिस अधिकारी नहीं माने और कार से नीली बत्ती हटवा दी। बताया जा रहा है कि कार में अधिकारी की रिश्तेदार बैठी थीं। बताया जा रहा है कि कार पीसीएस अधिकारी मधुमिता सिंह की है। वह वर्तमान में एसडीएम न्यायिक के पद पर तहसील रामनगर में तैनात हैं। इसकी जानकारी कार चालक के द्वारा भी दोनों पुलिस अधिकारियों को दी गई थी।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया। एसपी ने एसएसआई विष्णु कुमार सिंह व चौकी प्रभारी आवास विकास मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इस संबंध में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई का आदेश हूटर, प्रेशर हार्न लगाने वाले अराजक तत्वों व आपराधिक तत्वों के लिए था न कि अन्य के लिए। इस मामले में दो उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर किया गया है। दूसरी ओर पीसीएस अधिकारी की कार से नीली बत्ती हटवाए जाने के मामले में दो उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर किये जाने को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने गलत बताया। श्री ठाकुर ने इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखा है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.