यूपी – Fatehpur Murder: साढ़े पांच माह की गर्भवती थी छात्रा, परिजनों के पास दो बार पहुंचा फोन…किशोरी के बारे पूछा – INA

फतेहपुर जिले में बिंदकी कस्बे के बाईपास जाफराबाद गांव किनारे छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली रही। हर कोई घटना करने वालों के साथ ऐसा ही कृत्य करने की मांग करता दिखा। वारदात के भयावह मंजर को घटनास्थल ही बयां करता है।

बाईपास किनारे जहां से किशोरी का शव मिला है, उस स्थान से करीब 200 मीटर पहले एक पुलिया है। पुलिय के पास काफी खून मिला है। मौका देखकर अंदाजा लगाया कि पहले पुलिया के पास ही किशोरी की हत्या की गई होगी। बाईपास बंद होने की वजह से वाहनों का आवागमन नहीं होता है।


संभावना है कि हत्यारे शव छिपाने के लिए बाइक से कुछ दूर बाग किनारे पेड़ तक ले गए होगें। शव मिलने वाली जगह पर किसी तरह के विरोध का निशान नहीं दिखे। उस स्थान में खून भी नहीं फैला था। पुलिया के बाद शव मिलने वाली जगह के रास्ते में कहीं खून के धब्बे नहीं मिले।


रास्ते में खून के धब्बे नहीं मिले
डॉक्टरों के मुताबिक घटनास्थल पर ही खून का रिसाव अत्यधिक होता है। मौत के बाद शरीर से खून का रिसाव बेहद कम और बाद में पहुंचाई चोट भी शरीर पर नहीं आती है। इसी वजह से रास्ते में खून के धब्बे नहीं मिले। छात्रा के कोचिंग ले जाने के लिए उसके साथ पढ़ने वाली सहेली घर पहुंची थी।


परिचित ही छात्रा का अपहरण कर ले गया
छात्रा ने सहेली को तबीयत ठीक न होना बताकर कोचिंग जाने से मना कर दिया। इसके बाद सहेली कोचिंग चली गई थी। सहेली के जाने के करीब 10 मिनट बाद किशोरी कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्रा किसी परिचित के बुलावे पर निकली। परिचित ही छात्रा का अपहरण कर ले गया। सीओ वीर सिंह ने बताया कि घटना में हर बिंदु की जांच की जा रही है।


जख्म ताजे दिखने से भोर के समय हत्या का शक
पुलिस छात्रा के घर से लेकर आसपास चौराहे की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच में जुटी है। घटना का पता सुबह लगा। पुलिया के पास का खून और छात्रा के जख्म पूरी तरह सूखे नहीं थे। पुलिस कयास लगा रही कि हत्या रविवार भोर की गई होगी।


जांच के बाद पुलिस ने परिजनों के मोबाइल कब्जे में लिए
किशोरी के पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। किशोरी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। बड़ी बहनें अविवाहित हैं। परिवार का मुखिया बाबा है। किशोरी के पास कोई फोन नहीं था। किसी से बातचीत के लिए घरवालों के मोबाइल इस्तेमाल करती थी। पुलिस ने बड़ी बहन और घर का मोबाइल कब्जे में लेकर कॉल डिटेल खंगालनी शुरू की है।


दो बार पहुंचा फोन किशोरी के बारे में पूछा
किशोरी के गायब होने के बाद रात करीब नौ बजे एक अंजान नंबर घर के मोबाइल पर फोन पहुंचा था। किसी व्यक्ति ने किशोरी के गायब होने के बारे में पूछा था। दोबारा रविवार सुबह छह बजे एक अन्य नंबर से फोन पहुंचा। उसने किशोरी का पता लगाने के लि 12 हजार रुपये मांगे। दोनों कॉल को पुलिस फेंक मानकर चल रही है।


कस्बे के गायब युवक की भी जांच शुरू
एक मोहल्ले का रहने वाला 23 वर्षीय युवक मंगलवार से गायब है। पुलिस ने उसकी शनिवार को गुमशुदगी दर्ज की थी। पुलिस ने लापता युवक के बारे में भी जांच शुरू की है। पुलिस ने लापता युवक के परिवार के सदस्यों को रविवार दोपहर पूछताछ को बुलाया।


घटनास्थल से पास होटल में अराजकतत्वों का अड्डा
घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक होटल में अराजकतत्वों का अड्डा लगता है। होटल घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही स्थित है। चर्चा है कि कस्बे का यह होटल इन लंबे समय से अराजकतत्वों का अड्डा बना है। मुख्य मार्ग के किनारे स्थित होने के कारण इस मार्ग पीआरवी व पिकेट पुलिस का चक्कर भी लगाती रहती है। होटल में चाय पानी को रुकती है। होटल की गतिविधियों को लेकर कार्रवाई नहीं होती है।


वारदात से खुली पुलसिंग की कलई
छात्रा की अगवा के बाद हत्या की वारदात से बिंदकी कोतवाली पुलिस की पुलसिंग की कलई खुल गई है। बाईपास मार्ग बंद होने की वजह से शाम से देर रात पियक्कड़ों व अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है। मार्ग पर सैकड़ों की तादाद में शराब की खाली बोतल, गिलास पड़े रहते हैं।


रात के समय पुलिस भ्रमणशील नहीं रही
इसके बाद भी मार्ग पर पुलिस किसी से टोंकाटाकी को नहीं पहुंचती है। छात्रा के लापता होने के बाद भी पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई। पुलिस सक्रिय होती तो शायद छात्रा की जान बच सकती थी। ऐसे संवेदनशील इलाकों में रात के समय पुलिस भ्रमणशील नहीं रही। हत्यारों को पूरा मौका मिला है।


ऐसा रहा घटनाक्रम
  • करीब शाम 4:10 बजे घर से कोचिंग जाने के लिए निकली छात्रा।
  • 5:00 बजे के किशोरी घर न आने पर परिजनों की खोजबीन की शुरू।
  • 5:30 बजे किशोरी के कोचिंग न पहुंचने का पता लगा।
  • रात 8:00 बजे हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दी।
  • रात 10:30 बजे किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर दी।
  • रात 11:24 बजे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
  • रात 02:00 बजे मोहल्ले के करीब 60 से70 लोग छात्रा को खोजते रहे।
  • रविवार सुबह 7:30 बजे ग्रामीणों ने किशोरी का शव मिलने की पुलिस को सूचना दी।
  • 9:00 बजे फील्ड यूनिट की टीम पहुंची।
  • 10:15 मिनट पर एएसपी घटनास्थल पहुंचे।
  • 12:00 घटनास्थल पर एसपी जांच को पहुंचे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button