यूपी – आय से अधिक खर्च कर फंसे, जलनिगम के इंजीनियर पर कसा विजिलेंस का शिकंजा; केस दर्ज – #INA
Engineer’s vigilance investigation: उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने जल निगम की कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस के तत्कालीन परियोजना प्रबंधक सहायक अभियंता कमल कुमार खरबंदा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मुकदमा किया है।
विजिलेंस के इंस्पेक्टर रिजवान अब्बास की तहरीर पर यह मुकदमा गत 21 जून को लखनऊ सेक्टर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) (बी) एवं 13(2) के तहत दर्ज किया गया। विजिलेंस की जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद शासन ने मुकदमा दर्ज करके विवेचना के आदेश दिए। खरबंदा मूल रूप से रामपुर (मध्य प्रदेश) स्थित शैलेन्द्र नगर के रहने वाले हैं, जबकि लखनऊ में निशातगंज की पेपरमिल कॉलोनी और गोमतीनगर की एल्डिको ग्रीन कॉलोनी में भी उनका आवास है।
विजिलेंस की जांच में वह आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने में दोषी पाए गए। उनकी सभी ज्ञात व वैध स्रोतों से कुल आय 62,26,940 रुपये थी जबकि इसी अवधि में उन्होंने संपत्तियों की खरीद व भरण-पोषण में 1,78,11, 443 रुपये खर्च किया। इस प्रकार उन्होंने आय से 1,15,84,543 रुपये अधिक खर्च किया।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.