यूपी – एसपी सिंह बघेल ने साधा विदेश मंत्री से संपर्क, आगरा के मर्चेंट नेवी अफसर का पार्थिव देह भारत लाने को मांगी मदद – #INA

4

आगरा। चीन में अचानक कार्डिएक अटैक के चलते काल के गाल में समाए मर्चेंट नेवी के चीफ़ इंजीनियर अनिल कुमार के पार्थिव शरीर भारत लाने के लिए आगरा के सांसद प्रो. बघेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से संपर्क साधा है, जिस पर विदेश मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आगरा के चाणक्य पुरी के मैरीन इंजीनियर अनिल कुमार की पार्थिव देह जब 14वें दिन भी चीन से भारत नहीं पहुंचा तो आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सीधे विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद से संपर्क साधा। उन्होंने लोकसभा के स्थगित होने के बाद जहां विदेश मंत्री से मुलाकात कर मर्चेंट नेवी के इंजीनियर के परिजनों की व्यथा बताई और अनिल की पार्थिव देह भारत लाने का आग्रह भी किया। उन्होंने विदेश मंत्री को पूरी जानकारी व्हाट्एप के माध्यम से भी दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने जल्द ही समस्या के समाधान का भरोसा आगरा के सांसद को दिया है।

आपको बता दें कि अनिल कुमार चीन के झेजियांग प्रांत के झोऊशान शहर में तैनात थे। वे मर्चेंट नेवी कंपनी एमवीजी एच नाइटिंगल में चीफ इंजीनियर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।11 जून की रात्रि अचानक उनकी तबियत खराब हुई, उन्हें झोऊशान हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। जहां से ठीक होने के बाद उन्हें हॉस्पीटल से छुट्टी मिल गयी। 12 जून की दोपहर अचानक सीने में फिर से दर्द होने लगा और उन्हें फिर हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। इस बार वे हॉस्पीटल से जीवित नहीं लौट सके। उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। तब से लेकर अब तक उनका परिवार इंजीनियर की पार्थिव देह का इंतजार कर रहा है, उनकी पत्नी और मां निरंतर चीनी दूतावास के संपर्क में है। मृतक की पत्नी ने ट्वीट के माध्यम से पीएम और विदेश मंत्री से भी मदद मांगी है।

जब ये खबर आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल को पता चली तो उन्होंने सीधे विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी। आगरा के सांसद ने विदेश मंंत्री से आगरा के इंजीनियर अनिल कुमार की पार्थिव देह जल्द से जल्द भारत लाने का आग्रह किया है।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button