यूपी – Budaun: गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने वाले चालकों ने हाईवे पर खड़े किए डंपर, तीन किमी लंबा लगा जाम – INA

विस्तार

Follow Us



बदायूं में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर बनकोटा के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का कार्य कर रहे डंपर चालकों ने शनिवार को बरसात के चलते हाईवे किनारे डंपर खड़े कर दिए। करीब दो किलोमीटर हाईवे पर एक साइड डंपर खड़े होने से एक ही तरह से वाहनों का आना जाना रह गया। इससे सुबह करीब नौ बजे हाइवे पर जाम लग गया। 

तीन किलोमीटर लंबे जाम में रोडवेज बसें फंस गईं। वहीं छोटे बड़े वाहनों के पहिए थम गए। जाम में फंसे रामबाबू ने बताया कि उनको 11 बजे तक कोर्ट में पहुंचना था लेकिन जाम में फंस गए। तीन घंटे से रोडवेज बस में हैं। सैदपुर निवासी ओमप्रकाश मौर्य ने बताया कि उनका मरीज अस्पताल में भर्ती है। उनका ऑपरेशन डॉक्टर ने 10 बजे होना बताया था। पैसे का इंतजाम करने के लिए घर आए थे। बदायूं जिला अस्पताल जाने को रोडवेज बस में बैठे बनकोटा के पास जाम में बस फंस गई है। तीन घंटे हो गए अब पता नहीं कितने समय मे पहुंच सकेंगे। 

मई निवासी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बदायूं में उनकी ऑप्टिकल की दुकान है। वह हर रोज बाइक से जाते थे लेकिन बरसात की वजह से बस से बदायूं आ रहे थे। डंपर चालकों ने हाईवे पर डंपर खड़े कर दिए, जिससे जाम लग गया। तीन घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। 


सूचना के बाद भी नहीं पहुंची थाना पुलिस
जाम में फंसे लोगों ने थाना पुलिस को फोन से सूचना दी लेकिन तीन घंटे तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। मजबूरी में जा रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। 

जिला पंचायत सदस्य निजी काम से निकलीं, जाम में फंसी
बगरैन क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सुनीरा गौर निजी काम से रोडवेज बस से बदायूं जा रही थीं, वह भी जाम में फंस गईं। उनका कहना था कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कठोर कदम उठाने चाहिए। इस तरह से हाईवे पर डंपर लगाना कानूनी अपराध है जिससे आम जनमानस को घंटों तक परेशान होना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।

एंबुलेंस भी जाम में फंसी
मरीज लेकर बदायूं जा रही एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। बमुश्किल तीन घंटे के बाद जाम से निकल सकी।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button