खबर शहर , Agra News: लापरवाही पर चार एसडीएम को कारण बताओ नोटिस – INA

मैनपुरी।

डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने बृहसपतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा की। धारा-24 के प्रकरण समय सीमा में निस्तारित न करने पर एसडीएम सदर, किशनी, कुरावली, घिरोर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। लंबित आरसी की वसूली, स्टांप कमी की जांच में शिथिलता बरतने पर तहसीलदार भोगांव, किशनी को, अनुज्ञापियों से मानकों का पालन न कराने पर जिला आबकारी अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी राजस्व बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। उप जिलाधिकारी नेतृत्व देकर वाणिज्य कर, परिवहन, आबकारी, विद्युत, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की लंबित आरसी की वसूली कराएं। एक लाख से अधिक बाकीदारों की अलग पत्रावली तैयार करें। 10 बड़े बाकीदारों की चल अचल संपत्ति कुर्क कर संपत्ति की नीलामी कराएं। एसडीएम, तहसीलदार अमीनवार साप्ताहिक वसूली की समीक्षा करें।

डीएम ने कहा कि आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा में जारी करें। अविवादित फौती समय से दर्ज करें। सर्पदंश, दैवीय आपदा से पीडि़त परिवारों को तत्काल सहायता राशि दें। कृषक दुर्घटना बीमा के प्रकरण प्राथमिकता पर निपटाएं। तहसील करहल, कुरावली में निर्धारित समय सीमा के बाद भी आय जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए हैं। तहसील घिरोर, भोगांव में अविवादित फौती दर्ज नहीं हुई हैं।

उन्होंने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अभियान चलाएं। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन वसूली की प्रगति संतोषजनक नहीं है। तहसील किशनी, घिरोर में वादों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है। संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार प्रगति सुधारें।

अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन चतुर्वेदी, राजस्व अधिकारी ध्रुव शुक्ला, एसडीएम अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, राम नारायण, गोपाल शर्मा, प्रसून कश्यप, डिप्टी कलेक्टर अंजली सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार मौजूद रहे।

हर वार्ड और गली तक चलाएं सफाई अभियान

मैनपुरी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक होने वाले अभियान की समीक्षा की। कहा कि अभियान के दौरान शहर के प्रत्येक वार्ड, गली, मोहल्ले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी कार्यालयों में व्यापक सफाई अभियान चलाएं। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों के माध्यम से प्रत्येक बच्चे तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाएं। बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। प्रत्येक सरकारी और सार्वजनिक स्थलों सहित नहर-नदियों के किनारे बने घाटों की विशेष सफाई कराएं। नगर क्षेत्र की सीमा में कूड़े के ढेर चिन्हित कर तत्काल कूड़ा निस्तारण करें। मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

14 को पर्यटन मंत्री शिकायतें सुनेंगे

मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 14 सितंबर को आएंगे। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार ने बताया कि पर्यटन मंत्री सुबह 9.15 बजे पुलिस लाइन के सामने ट्रांजिस्ट हॉस्टल में शिकायतें सुनेंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button