यूपी – Exclusive: बीएचयू में मरीज खुद कर सकेंगे बीपी की जांच, पांच मिनट में मिल जाएगी रिपोर्ट – INA

बीएचयू अस्पताल में आने वाले मरीजों को ओपीडी, इमरजेंसी सहित अन्य जगहों पर ब्लड प्रेशर (बीपी) की जांच के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए ओपीडी सहित अन्य जगहों पर ऑटोमेटिक जांच मशीन लगवाई जाएगी। मरीज खुद अपनी जांच कर सकेंगे और अधिकतम पांच मिनट में ही उनको रिपोर्ट मिल जाएगी। हृदय रोग विभाग की ओपीडी से इसकी शुरुआत हो गई है।

जल्द ही इमरजेंसी सहित अन्य विभागों की ओपीडी में भी जरूरत के हिसाब से इस तरह जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। हृदय रोग विभाग, मेडिसिन, नेत्र रोग विभाग सहित अधिकांश विभागों में ओपीडी का पर्चा लेकर मरीजों के पहुंचने पर पहले बीपी की जांच अनिवार्य होती है। इसके बाद डॉक्टर मरीज को संबंधित बीमारी के बारे में परामर्श, अन्य जांच की प्रक्रिया शुरू करते हैं।

पैरामेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में मरीज खुद कर रहे जांच


हृदय रोग विभाग की ओपीडी में करीब 300 से अधिक मरीज आते हैं। ओपीडी में अंदर आने के बाद पहले उनकी बीपी जांच होती है। यहां दो मशीन लगी है। आमने-सामने दो मशीन के बीच एक पैरामेडिकल स्टाफ भी खड़ा रहता है। मरीज मशीन के पास बैठकर अपना हाथ खुद अंदर डालते हैं, हाथ अंदर जाते ही ऑटोमेटिक मशीन से जांच शुरू होती है। इसके बाद जांच पूरी होने पर बीप की आवाज आती है। फिर ऊपर की ओर से पर्ची पर रिपोर्ट निकलकर बाहर आती है। इस पर तारीख, समय और पल्स रेट भी लिखा होता है।

क्या कहते हैं अधिकारी 
ऑटोमेटिक बीपी जांच मशीन से मरीजों का समय बचने के साथ ही उन्हें सटीक रिपोर्ट भी तुरंत मिल जा रही है। हृदय रोग विभाग में लगाए जाने के बाद अब इस मशीन को इमरजेंसी, सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक सहित अन्य ओपीडी में भी लगवाया जाएगा। -प्रो. एसएन संखवार, निदेशक, आईएमएस बीएचयू


Credit By Amar Ujala

Back to top button