यूपी – राम मंदिर उड़ाने की फिर दी धमकी, एक महीने में दूसरी बार नाबालिग ने किया डायल-112 पर फोन – #INA
यूपी के अफसरों में उस समय हड़कंप मच गया जब डायल-112 पर किसी ने फोन करके राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दे डाली। शुक्रवार की रात फोन आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। जांच में पुलिस को जो बात पता चली उससे जानकर सभी दंग रह गए। फोन करने वाला कोई और नहीं बल्कि नाबालिग था, उसी ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को राम मंदिर उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद पटहेरवा पुलिस एक्शन में आई और छापेमारी करते हुए गांव के बगीचे से किशोर को हिरासत में ले लिया। कुछ लोग किशोर को मंदबुद्धि तो कुछ लोग शरारत करने वाला मनबढ़ बता रहे हैं। इस नाबालिग ने पहले भी राम मंदिर उड़ाने की धमकी दी थी। एक महीने के अंदर दूसरी बार राम मंदिर उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के बलुआ तकिया गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर अंस खरवार उर्फ पतरु ने शुक्रवार की रात डायल 112 पुलिस को फोन कर अयोध्या स्थित राममंदिर उड़ाने की धमकी दी। इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पटहेरवा पुलिस ने आनन-फानन में साइबर सेल की मदद से नंबर ट्रेस कर रात में ही बलुआ तकिया स्थित उसके घर पहुंच गयी, जहां किशोर नहीं मिला।
पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गांव के बगीचे से किशोर को हिरासत में ले लिया। इसी किशोर ने एक माह पूर्व 27 मई की रात को भी राम मंदिर उड़ाने की धमकी देकर पुलिस को परेशान किया था। तब पुलिस को ग्रामीणों ने बताया था कि आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है इसीलिए उसने इस तरह की शरारत की है। इस पर पुलिस ने किशोर को हिदायत देकर छोड़ दिया था। पुलिस के मुताबिक उसकी हरकतों से लगता है कि वह मानसिक रोगी है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.